राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः पुजारी हत्याकांड में पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के पदाधिकारी, दी सहायता राशि - पुजारी हत्याकांड करौली

करौली में पेट्रोल डालकर जिंदा जलाए गए पुजारी के परिजनों को सांत्वना देने के लिए सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के पदाधिकारी शुक्रवार को पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मृतक पुजारी के परिजनों को दो लाख पांच हजार रुपए की सहायता राशि भी सौंपी.

karauli news, rajasthan news
करौली के बूकना गांव पहुंचे सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के पदाधिकारी

By

Published : Oct 16, 2020, 9:18 PM IST

करौली.जिले केबूकना गांव में पुजारी को जिंदा जलाने विरोध में राजनीतिक पार्टियों और सामाजिक संगठन के पदाधिकारी पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर ओमप्रकाश सिंह और राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. घनश्याम व्यास ने भी सपोटरा तहसील के गांव बूकना पहुंचकर पीड़ित परिवार का ढाढस बांधा. साथ ही उन्होंने मृतक पुजारी के परिजनों को दो लाख पांच हजार रुपए की सहायता राशि भी सौंपी.

इस दौरान सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने पुजारी हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए राज्य सरकार से मृतक पुजारी के परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा और पक्का मकान देने की मांग की. साथ ही सरकार से मृतक पुजारी के परिजनों को पूर्ण सुरक्षा उपलब्ध करवाने और परिवार के एक सदस्य को संविदा के बजाय स्थाई सरकारी नौकरी देने के लिए कहा.

ये भी पढ़ेंःकरौली: कोरोना काल में कम हुई चूड़ियों की खनक, कर्ज में डूबे काश्तकार, सूना पड़ा कारोबार

पदाधिकारियों ने राज्य सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि मृतक पुजारी के परिजनों को शीघ्र ही न्याय नहीं मिला तो, पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी गहलोत सरकार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details