करौली.जिले केबूकना गांव में पुजारी को जिंदा जलाने विरोध में राजनीतिक पार्टियों और सामाजिक संगठन के पदाधिकारी पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर ओमप्रकाश सिंह और राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. घनश्याम व्यास ने भी सपोटरा तहसील के गांव बूकना पहुंचकर पीड़ित परिवार का ढाढस बांधा. साथ ही उन्होंने मृतक पुजारी के परिजनों को दो लाख पांच हजार रुपए की सहायता राशि भी सौंपी.
इस दौरान सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने पुजारी हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए राज्य सरकार से मृतक पुजारी के परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा और पक्का मकान देने की मांग की. साथ ही सरकार से मृतक पुजारी के परिजनों को पूर्ण सुरक्षा उपलब्ध करवाने और परिवार के एक सदस्य को संविदा के बजाय स्थाई सरकारी नौकरी देने के लिए कहा.