करौली. करौली विकास मंच के लोगों ने गुरुवार को जिला कलेक्टर से मुलाकात की. इस दौरान एनपीसीआईएल के सीएसआर फंड से सहायता के लिए प्रस्ताव भेजने की मांग का ज्ञापन सौंपा. साथ ही एनपीसीआईएल के लिए शीघ्र ही प्रस्ताव भिजवाने एवं सहयोग करने की मांग की.
करौली विकास मंच के सामाजिक कार्यकर्ता बबलू शुक्ला ने बताया कि करौली प्रदेश के पांच आशान्वित जिलों में शामिल है. करौली जिले के लिए न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) रावतभाटा की ओर से चिकित्सा के क्षेत्र में कॉर्पोरेट सोशियल रेस्पांसबिल्टी (सीएसआर) फंड से सहायता के प्रस्ताव मांगे गए हैं.
लेकिन अफसोस है कि जिले के चिकित्सा अधिकारियों की ओर से यह प्रस्ताव भेजे नहीं जा सके हैं. पिछड़े हुए करौली जिले में चिकित्सा के संसाधन उपकरण की काफी कमी है. विशेष तौर पर करौली चिकित्सालय के लिए भी अनेक जांच उपकरण जरूरी है.