राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: नव गठित नगर पालिका क्षेत्र सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर अधिकारियों ने निरीक्षण - नव गठित नगर पालिका क्षेत्र करौली

करौली के सपोटरा उपखंड के नवगठित नगर पालिका क्षेत्र में लंबे समय से सफाई व्यवस्था सुचारू नहीं रहने के कारण जगह-जगह पर गंदगी के ढेर लग गए थे. जिसको लेकर शनिवार को उपखंड अधिकारी नगर पालिका आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण कर जायजा लिया. इस दौरान संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश दिए गए.

karauli latest news  rajasthan latest news
सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर अधिकारियों ने किया निरीक्षण

By

Published : May 22, 2021, 4:24 PM IST

करौली.जिले के सपोटरा उपखंड की नवगठित नगर पालिका क्षेत्र में जगह-जगह फैली पड़ी गंदगी के लगे हुए ढेर और सड़कों पर भरे हुए पानी और कीचड़ से अब निजात मिल सकेगा. आमजन को समस्या से निजात दिलाने के लिए उपखंड अधिकारी नगर पालिका आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने क्षेत्र का निरिक्षण का जायजा लिया.

सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर अधिकारियों ने किया निरीक्षण

जिसके बाद संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश दिए गए. बता दें कि उपखंड सपोटरा की नवगठित नगर पालिका क्षेत्र में लंबे समय से सफाई व्यवस्था सुचारू नहीं रहने के कारण जगह-जगह गंदगी के ढेर लग गए थे. जिसको लेकर ईटीवी भारत ने भी कई बार प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी और प्रशासन को भी अवगत करवाया.

पढ़ें:सरिस्का के गांवों में प्रकृति बनी ढाल, अब तक कोरोना के एक भी मामले नहीं...देसी खानपान से बढ़ा रहे इम्यूनिटी

जिसके बाद आखिरकार उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने नगर पालिका क्षेत्र सपोटरा में फैली हुई गंदगी और सड़कों पर फैला कीचड़ और जलभराव की समस्या पर संज्ञान लेते हुए नवगठित नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पृथ्वीराज मीणा के साथ नगर पालिका क्षेत्र का निरीक्षण किया. साथ ही क्षेत्र में फैली हुई गंदगी को शीघ्र सफाई अभियान चलाकर साफ करवाने के निर्देश दिए.

जनता को समस्या से समाधान दिलाने का रहेगा प्रयास...

ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने कहा कि लंबे समय से सपोटरा उपखंड मुख्यालय पर जैसे ही बारिश होती हैं और पानी सड़कों पर भर जाता है जो एक आम समस्या है. पिछले कई सालों से हम इसे देख रहे थे, कि कई बार अपने स्तर पर जेसीबी के माध्यम से नालियों की सफाई भी करवाई गई थी. लेकिन कुछ टेक्निकल समस्या के कारण पानी मुख्य बाजार की सड़क पर भर जाता है. वहीं, इस समस्या से जनता को निजात मिले, इसके लिए नगर पालिका के कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी पृथ्वीराज मीणा टोडाभीम तहसीलदार जिनके पास नगरपालिका सपोटरा का चार्ज है. उन्हें खासतौर से बुलाया गया है और उन्हें पूरी समस्या से अवगत करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details