करौली.सपोटरा उपखंड अन्तर्गत बुकना गांव में मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव को गांव के दबंगों द्वारा पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने के मामले में पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए राजस्थान ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों से भी कई संगठनों के पदाधिकारी पहुंच रहे है. इस कड़ी में मृतक बाबू पुजारी के घर मंगलवार देर शाम को परिजनों को सांत्वना देने के लिए उत्तर प्रदेश के हाथरस से राष्ट्रीय स्वर्ण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धवरैया, राष्ट्रीय संगठन मंत्री भरत आचार्य, प्रदेश प्रवक्ता आशु पंडित, करणी सेना अध्यक्ष ठाकुर राज सिसोदिया सहित विभिन्न पदाधिकारी पहुंचे.
यूपी के हाथरस से पहुंचे राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धवरैया ने पीड़ित परिवार से मिलकर परिजनों को सांत्वना दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि परिवार को किसी से डरने की जरूरत नहीं है. जो दुखद घटना हुई है, उससे पूरा देश आहत है. इस दुख की घड़ी में पूरा देश पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है.