राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः अधिकारियों और कर्मचारियों ने दी जिला कलेक्टर को विदाई

करौली में जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव का जयपुर में स्थानांतरण हो जाने पर जिला कलेक्ट्रेट के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कलेक्टर को विदाई दी.

जिला कलेक्टर को दी विदाई, Farewell to District Collector
जिला कलेक्टर को दी विदाई

By

Published : Jul 4, 2020, 12:29 PM IST

करौली. जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव का विशिष्ट शासन सचिव सामान्य प्रशासन विभाग जयपुर में स्थानांतरण हुआ है. ऐसे में जिला कलेक्ट्रेट के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विदाई कार्यक्रम का आयोजन कर कलेक्टर को विदाई दी.

विदाई के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने कहा कि जिला कलेक्टर के लंबे प्रशासनिक अनुभव का लाभ मिला है. उसी के बदौलत गरीबों के काम, कागजों में नहीं होकर धरातल पर किया जाए, इसी उद्देश्य के साथ कार्य किया. अनुभवों के आधार पर कोरोना बीमारी के संक्रमण से आमजन को बचाने के लिए टीम भावना को लेकर जो सभी का सहयोग मिला, वह बेहतरीन था.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने जिला कलेक्टर के निर्देशन में किए गए कार्यों और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. जिला कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव ने विदाई से पूर्व सभी अधिकारियों से अपेक्षा की है कि जिस प्रकार आप सभी ने मिलकर टीम भावना के साथ कार्य किया है, उसी तरह नवनियुक्त जिला कलेक्टर को भी सहयोग करेंगे.

जिससे करौली जिला विकास की ओर अग्रसर होता रहे. इसी आशा और विश्वास के साथ सभी का सहयोग और विश्वास के लिए आभार व्यक्त किया. इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र सिंह चारण, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ेंःब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव : राजस्थान में 103 IAS के तबादले, राजीव स्वरूप नए मुख्य सचिव

बता दें गुरुवार देर रात कार्मिक विभाग ने 103 अधिकारियों के तबादले किए है. जिसमे करौली कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव का विशिष्ट शासन सचिव सामान्य प्रशासन विभाग जयपुर में तबादला कर दिया गया है. वहीं झालावाड़ के कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को करौली कलेक्टर लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details