राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः पुलिस की अभद्रता से नाराज नर्सिंगकर्मियों का कार्य बहिष्कार, प्रशासन की समझाइश के बाद लौटे - करौली जिला अस्पताल न्यूज

करौली जिला अस्पताल के नर्सिंग कर्मियों ने सोमवार को पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कार्य बहिष्कार कर दिया. सूचना मिलने पर एसपी और एसडीएम अस्पताल पहुंचे और समझाइश की. जिसके बाद नर्सिंगकर्मियों ने वापस काम शुरू किया.

Karauli Nursing Worker News, नर्सिंग कर्मियों का कार्य बहिष्कार
पुलिस की अभद्रता से नाराज नर्सिंग कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

By

Published : Apr 13, 2020, 3:41 PM IST

करौली. जिला अस्पताल के नर्सिंग कर्मियों ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाकर सोमवार को कार्य का बहिष्कार किया है. जानकारी मिलने पर एसपी और एसडीएम सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर मामला शांत करवाया.

पुलिस की अभद्रता से नाराज नर्सिंग कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

नर्सिंग कर्मियों ने बताया कि सोमवार को अस्पताल आते समय कॉलेज के पास पुलिस ने उन्हें रोक लिया. बिना आईडी देखे गाड़ी पर डंडे मारे. नर्सिंगकर्मी के साथ एक महिला एएनएम भी थी. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उसके साथ अभद्रता की. इसके बाद सभी नर्सिंगकर्मी लामबद्ध हो गए और कार्य का बहिष्कार किया.

पढ़ें-'बड़े दिल वाले किन्नर', कोरोना संकट के बीच माफ किया 23 लोगों का किराया

सूचना पर एसपी अनिल बेनीवाल, एसडीएम देवेंद्र परमार और डीएसपी महेश मीणा चिकित्सालय पहुंचे और समझाइश की. इस दौरान एसपी ने नर्सिंग कर्मियों से गलती के लिए माफी मांगी. जिसके बाद नर्सिंग कर्मी काम पर लौट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details