करौली. कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को सप्ताहिक समीक्षा व समन्वय समिति की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में तीन जिला स्तरीय अधिकारियों के बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तीनों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.
साथ ही अधिकारियों को राजस्थान संपर्क पोर्टल पर बकाया प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करने के निर्देश दिए. बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि राजस्थान संपर्क पोर्टल पर संबंधित विभागों के अधिकारियों जिनके छह माह से अधिक लंबित चल रहे प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें. जिससे पीड़ित व्यक्ति समय पर लाभान्वित हो सके.
उन्होंने बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थ्ति होने पर जिला आबकारी अधिकारी विवेकानंद शर्मा, सानिवि के अधीक्षण अभियंता मेघराम मीना, उप वन संरक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने सीएमएचओ को कोरोना संक्रमण व मौसमी बीमारियों पर सतर्कता बरतने, नगर परिषद आयुक्त को शहर में पेयजल की समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए.
साथ ही उन्होंने शहर में साफ-सफाई करवाने, कार्मिक अगर अगले दो दिन में चार्ज नहीं देता है तो उसके खिलाफ FIR दर्ज करवाने, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता को जिले में लगाए गए आरओ के बंद व चालू होने की स्थिती के संबंध में प्रगति की समीक्षा करने और गर्मी के मौसम में प्रत्येक विधायक कोष से पेयजल के लिए दिये गये 25 लाख में से कितने कार्य हो चुके है उसकी प्रगति रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए.