करौली.नगर परिषद मे 11 दिसंबर को वार्ड पार्षदों के होने वाले चुनाव के नामांकन जमा कराने के बाद प्राप्त आवेदनों की रिटर्निंग अधिकारी द्वारा स्कूटनी की गई. जिसमें कई आवेदकों के आवेदन दस्तावेजों की कमी में गलत जानकारी के चलते 188 आवेदन खारिज किए गए हैं. जिससे कई दावेदारों मे निराशा की लहर गई.
रिटर्निंग अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार ने बताया कि करौली नगर परिषद के 55 वार्डों के लिए 438 अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किए गए 660 नामांकन पत्रों की जांच और स्कूटनी की गई है. जिसमें 32 प्रत्याशियों के फॉर्म और 181 आवेदन निरस्त किए गए हैं. जिसमे स्कूटनी के बाद 402 आवेदकों के 488 आवेदन सही पाए गए है. रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि सभी प्रत्याशियों को कार्यालय में बुलाकर वार्ड वाइज उनके समक्ष ही आवेदनों की जांच की गई है. इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी ने प्रत्याशियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सख्त हिदायत दी है.
पढे़ंःकिसानों का राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर महापड़ाव, महापंचायत में बनेगी आगे की रणनीति
बता दें करौली नगर परिषद के 55 वार्डों में पार्षद पद के लिए 11 दिसंबर को चुनाव होगा. वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की ओर से आवेदन दाखिल किए गए थे. उन आवेदन की एसडीएम कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी की मौजूदगी में जांच और स्कूटनी की गई है. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर है. इस दौरान कलेक्ट्रेट में अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही.
केंद्र सरकार की दमनकारी नीति की भीम आर्मी ने की निंदा, किसान आंदोलन में शामिल होगी भीम आर्मी
करौली. जिला मुख्यालय पर बुधवार को अंबेडकर पार्क में भीम आर्मी भारत एकता मिशन की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक मे केंद्र सरकार द्वारा किसानों के प्रति अपनाई जा रही दमनकारी नीति की पदाधिकारियो ने निंदा की. साथ ही किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए दिल्ली कूच करने के लिए विचार विमर्श किया गया.
भीम आर्मी के जिला प्रभारी अमित करसोलिया ने बताया कि सरकार किसानों के हक को लेकर अनदेखी कर रही है. भीम आर्मी के पदाधिकारी भी जल्दी ही किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए दिल्ली की ओर कूच करने वाले हैं. पदाधिकारियो ने बताया कि किसानो को उनका हक मिलना चाहिए. सरकार किसानों पर दमनकारी नीति अपना रही है. जिससे अब किसानों सहित आमजन के लिए धरतीपुत्र की पीड़ा बर्दाश्त से बाहर है.
भीम आर्मी की जिला कार्यकारिणी का किया विस्तार
भीम आर्मी भारत एकता मिशन की बैठक में जिला कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया. जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया की जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए शुगर सिंह मीणा तहसील अध्यक्ष सपोटरा, सियाराम जाटव विधानसभा अध्यक्ष, भूपेंद्र कुमार चौरसिया तहसील अध्यक्ष मासलपुर, दिलीप कुमार मल्होत्रा तहसील प्रभारी मासलपुर, अरविंद कुमार जाटव तहसील अध्यक्ष करौली एवं रोहताश कुमार को तहसील महासचिव नियुक्त किया गया है.