राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधुत विभाग के वृत कार्यालय तक पहुंचने के लिए सड़क तक नहीं, मंत्री ने भी माना- हुआ गलत जगह का चयन - करौली विधुत विभाग वृत्त कार्यालय

करौली शहर मे 1.95 लाख रुपए की लागत से बने नवनिर्मित वृत कार्यालय का उद्घाटन दो दिन पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री रमेश मीना ने किया. लेकिन आश्चर्यजनक बात ये है की बिजली निगम के वृत कार्यालय तक पहुंचने वाले फरियादियों के लिए रास्ता नही है.

Karauli vidyut vibhag office, करौली विद्युत विभाग ऑफिस

By

Published : Sep 4, 2019, 8:52 PM IST

करौली.जिले के दौरे पर रहे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीना ने एक करोड़ अड़सठ लाख अट्ठावन हज़ार रुपये की लागत से बने सब स्टेशन ग्रिड का उद्घाटन किया. उसके साथ ही टोडाभीम व नादौती क्षेत्र के उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के लिए स्थायी रूप से बने अधीक्षण अभियंता के कार्यालय का भी उद्घाटन मंत्री ने किया.

विधुत विभाग के वृत कार्यालय का निर्माण हुआ भव्य तरीके से लेकिन पहुंचने के लिए नही है सड़क

लेकिन वृत कार्यालय तक पहुंचने के लिए रास्ता नही होने से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.कार्यालय को शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर तो बनाया ही गया है. साथ ही इसके कार्यालय तक पहुंचने के लिए फरियादियों को उबड़-खाबड़ रास्तों से होकर गुजरना पड़ेगा. यहां पहुंचने के लिए कच्ची सड़क है लेकिन वो बहुत ही संकरी है. जिससे वाहनों को भी कार्यालय तक पहुचने मे परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

पढ़ेंःपूर्व मुख्यमंत्रियों को सुविधाएं देने में कोई हर्ज नहीं : रामेश्वर डूडी

जब इस मामले में खाद एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीना से पूछा गया तो उन्होने भी साफ कहा कार्यालय का चयन गलत जगह किया गया है. मंत्री ने कहा की वृत कार्यालय निर्माण में जो निर्णय लिया गया वो पूरी तरह गलत था. भवन निर्माण के बाद पता लगा है कि तत्कालीन अधीक्षण अभियंता ने बिना रास्ते की जांच किये भवन निर्माण के लिए जगह चिन्हित कर दी थी. पता नही उन्होंने ये किस के फायदे व किस के नुकसान के लिए जगह चिन्हित की.

पढ़ेंःझुंझुनू में धूजी धरती, 3:30 बजे महसूस हुए भूकंप के झटके

जानकारी मिली है कि जिस अधीक्षण अभियंता ने ये जगह निश्चित की उनका रिटायरमेंट हो चुका है. तत्कालीन अधीक्षण अभियंता द्वारा जो जगह चिन्हित की उस पर भवन निर्माण हो चुका है. इसके दुष्परिणाम आमजनता को झेलने पड़ेंगे. वृत्त कार्यालय के लिए रास्ता निकालकर सड़क बनाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details