करौली. शहर के रणगमा तालाब के पास बुधवार को नवीन मृात शिशु इकाई के पास मृत नवजात मिलने का मामला सामने आया है. बता दें कि नवीन मृात शिशु इकाई के पीछे नवनिर्मित एएनएम सेंटर के पास डस्टबिन में मृत नवजात मिला. वहीं मृत नवजात मिलने से सनसनी फैल गई. नवजात को देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस थाना ने नवजात के परिजनों को तलाश कर नवजात को सुपुर्द कर दिया.
जानकारी के अनुसार शहर के समीप के बखतपुरा गांव निवासी एक महिला की बुधवार सुबह डिलीवरी हुई थी. इस दौरान महिला ने मृत नवजात को जन्म दिया. इसके बाद चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में महिला को जयपुर रेफर कर दिया और नवजात को परिजनों को सुपुर्द कर दिया. इसके बाद महिला की सास मृत नवजात को अस्पताल के पीछे स्थित नवनिर्मित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के पास डस्टबिन में डाल कर चली गई.