राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मानवता शर्मसारः डस्टबिन में मिला मृत नवजात...इलाके में फैली सनसनी - करौली पुलिस न्यूज

करौली शहर के रणगमा तालाब के पास स्थित नवीन मृात शिशु इकाई की पीछे नवनिर्मित एएनएम सेंटर के पास डस्टबिन में मृत नवजात मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर कोतवाली पुलिस थाना मौके पर पहुंची और नवजात के परिजनों को तलाश कर नवजात को सुपुर्द कर दिया.

मृत शिशु इकाई में मिला नवजात, करौली समाचार

By

Published : Sep 18, 2019, 4:37 PM IST

करौली. शहर के रणगमा तालाब के पास बुधवार को नवीन मृात शिशु इकाई के पास मृत नवजात मिलने का मामला सामने आया है. बता दें कि नवीन मृात शिशु इकाई के पीछे नवनिर्मित एएनएम सेंटर के पास डस्टबिन में मृत नवजात मिला. वहीं मृत नवजात मिलने से सनसनी फैल गई. नवजात को देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस थाना ने नवजात के परिजनों को तलाश कर नवजात को सुपुर्द कर दिया.

मृत शिशु इकाई में मिला नवजात

जानकारी के अनुसार शहर के समीप के बखतपुरा गांव निवासी एक महिला की बुधवार सुबह डिलीवरी हुई थी. इस दौरान महिला ने मृत नवजात को जन्म दिया. इसके बाद चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में महिला को जयपुर रेफर कर दिया और नवजात को परिजनों को सुपुर्द कर दिया. इसके बाद महिला की सास मृत नवजात को अस्पताल के पीछे स्थित नवनिर्मित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के पास डस्टबिन में डाल कर चली गई.

पढ़ें-'रिवर्स गियर' में ऑटो सेक्टर: डाउनफॉल की वजह से मारुति ने 600 कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा

बता दें कि नवजात को देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल प्रबंधक से जानकारी लेकर नवजात के परिजनों को तलाश किया. उसके बाद महिला की सास को मौके पर बुलाकर नवजात को सुपुर्द कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details