राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: ई-मित्र कियोस्क केंद्र पर 1 सितंबर से लागू होगी नई सर्विस रेट लिस्ट - सूचना प्रौद्योगिकी

करौली में ई-मित्र कियोस्क केन्द्रों द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली सेवाओं की नई रेट लिस्ट जारी की गई है, जो जिलेभर में 1 सिंतबर से लागू की जाएगी. इस संबंध मे सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए हैं.

Karauli news, e-mitra center, Information technology
ई-मित्र कियोस्क केंद्र पर 1 सितंबर से लागू होगी नई सर्विस रेट लिस्ट

By

Published : Aug 29, 2020, 9:10 AM IST

करौली.जिले में ई-मित्र कियोस्क केन्द्रों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की नई रेट लिस्ट जारी की गई है. रेट जिलेभर में 1 सिंतबर से लागू की जाएगी. इस संबंध में समस्त ई-मित्र संचालकों को विभाग द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं. सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के एसीपी विनोद मीना ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जयपुर द्वारा ई-मित्र कियोस्क द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की नई रेट लिस्ट निर्धारित की गई है, जो 1 सितंम्बर से लागू की जाएगी.

यह भी पढ़ें-CM गहलोत ने केंद्र सरकार से की NEET-JEE परीक्षा को स्थगित करवाने की मांग

इस संबंध में जिले के समस्त ई-मित्र संचालकों को निर्देशित किया है कि ई-मित्र केन्द्रों पर निर्धारित की गई नई रेट लिस्ट चस्पा करवाना सुनिश्चित करें. उन्होंने बताया कि अब सरकारी सेवाओं के आवेदन पत्र भरने के लिए 50 रुपए और समस्त वाणिज्यिक सेवाओं के आवेदन के लिए 100 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है. इस शुल्क के अंतर्गत दस्तावेजों की स्कैनिंग, प्रिंटआउट भी शामिल है. इसके अलावा शुल्क, देय राशि, डिमांड नोट संग्रह के संबंध मे 2000 रुपए तक की फीस के लिए 10 रुपए का और 2000 से अधिक होने पर प्रति 1000 पर 2 रुपए का शुल्क अतिरिक्त निर्धारित किया गया है.

यह भी पढ़ें-भीलवाड़ा में अंधविश्वास की यातनाएं, 13 दिन की मासूम को लगाए ब्लेड से कट, हालत गंभीर

उन्होंने बताया कि प्रमाण पत्र, दस्तावेजों का प्रिटआउट, पीवीसी कार्ड पर प्रिट आउट के लिए 30 रुपए का शुल्क और सरकार द्वारा प्रमाणित प्री-प्रिटेंड स्टेशनरी पर प्रमाण पत्रों का प्रिटंआउट के लिए 20 रुपए प्रति पृष्ठ और ए-4 शीट पर प्रिटंआउट निकालने पर 10 रुपए प्रति पृष्ठ का शुल्क निर्धारित किया गया है. उन्होने बताया कि ई-मित्र केन्द्रों पर बिजली, पानी, टेलीफोन बिलों का भुगतान एवं जनआधार कार्डों का नामांकरण और वितरण निशुल्क है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details