राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में नेताजी सुभाषचंद बोस की मनाई गई धूमधाम से जयंती - नेताजी सुभाषचंद बोस की जयंती

करौली में महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाषचंद बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान जय घोष के साथ पथ संचलन भी किया गया. नेताजी और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की सजीव झांकीया निकाली गई. इस दौरान पथ संचलन में लगभग 1000 छात्र-छात्राएं और 40 शिक्षकों ने भाग लिया.

Netaji Subhash Chand birth anniversary, करौली में नेताजी की मनी जयंती
करौली में नेताजी सुभाषचंद बोस की मनाई गई धूमधाम से जयंती

By

Published : Jan 23, 2020, 9:32 PM IST

करौली. जिला मुख्यालय सहित जिले भर में महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाषचंद बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान जय घोष के साथ पथ संचलन भी किया गया. नेताजी और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की सजीव झांकीया निकाली गई.

करौली में नेताजी सुभाषचंद बोस की मनाई गई धूमधाम से जयंती

पथ संचलन को विद्यालय समिति के जिला प्रभारी केशर सिंह नरूका ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पथ संचलन बाजार से होकर निकला. पथ संचलन कर रहे बालक-बालिकाओं को पुष्प बर्षा कर स्वागत किया गया.

रामस्नेही कीर्तिमान आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रामरस पाल चतुर्वेदी ने बताया कि राष्ट्रनायक नेताजी सुभाषचंद बोस की जयंती मनाकर विद्यार्थियों को उनके जीवन-चरित्र को आत्मसात कर देश के प्रति समर्पित भाव रखने पर जोर दिया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- करौलीः धार्मिक आयोजन में शरीक हुईं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, क्षेत्र में कई जगह हुआ भव्य स्वागत

इस दौरान नेताजी सुभाषचंद्र बोस के त्याग, देश प्रेम और सामाजिक परिकल्पना की विद्यार्थियों को जानकारी दी गई. छात्र-छात्राओं और अध्यापकों ने रामस्नेही आदर्श विद्या मंदिर से शहर के प्रमुख मार्गो होते हुए जय घोष के साथ पथ संचलन निकालकर कस्बे में भारत माता और नेताजी के नारों से गुंजायमान कर दिया. इस दौरान पथ संचलन में लगभग 1000 छात्र-छात्राएं और 40 आचार्यों और आचार्याओं ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details