राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम कार्यशाला का आयोजन... - राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम

करौली में शुक्रवार को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक व तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम कार्यशाला का आयोजन हुआ. जिसमें आरकेएसके कार्यक्रम की समीक्षा की गई.

National tobacco control program, karauli news
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यशाला का आयोजन

By

Published : Sep 25, 2020, 5:42 PM IST

करौली. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक और तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम कार्यशाला का आयोजन हुआ. जिसमें सीएमएचओ डाॅ. दिनेश चंद मीना ने आरकेएसके कार्यक्रम के विभिन्न बिंदूओं पर विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की गई.

सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश चंद मीणा ने काउंसलरों से उजाला क्लीनिक पर मौजूद संसाधनों की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए आउटरीच में गुणवत्ता लाने एवं निर्धारित आउटरीच सत्रों को आयोजित कर किशोर-किशोरियों का क्लीनिक पर काउंसलिंग बढ़ाने पर जोर दिया.

पढ़ें-Special: सरकार के 260 कर्मचारी ही डकार गए गरीबों का निवाला, अब होगी वसूली

उन्होंने कार्यक्रम को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य के प्रति ईमानदारी बरतने की आवश्यकता जताते हुए आयरन की गोलियां, सीरप और सैनेटरी नैपकिन की समयनुसार वितरण की अपेक्षा जताई. इस दौरान तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के बारे में डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डॉ. ओपी बैरवा द्वारा तंबाकू उत्पाद, तंबाकू से सेवन से दुष्प्रभाव, तंबाकू के प्रकार, तंबाकू की लत छुड़वाने के उपाय के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि काउंसलर क्षेत्र में किशोर-किशोरी स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर तंबाकू दुष्परिणामों के बारे में बताये और उन्हें तंबाकू सेवन न करने के लिए प्रेरित करें. इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ डाॅ. सतीशंचद मीना, डीपीएम आशुतोष पांडये, कार्यवाहक आरकेएसके कॉर्डिनेटर विश्वेन्द्र शर्मा, डीपीओ द्वितीय मुकेश गुप्ता, डीसी एनटीसीपी बालकृष्ण बंसल ने कार्यक्रम संबंधी अपने सुझाव रखे. इस अवसर पर प्रतिभागियों सहित आईईसी समन्वयक लखनसिंह लोधा, सिकाॅनडिकाॅन से अंकित त्रिवेद्धी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details