करौली.जिले मे 19 जनवरी से राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का आगाज होगा. पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए चिकित्सा अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन हुआ. जिसमें चिकित्सा अधिकारियों को प्लान बनाकर आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए गए.
सीएमएचओ ने कार्यशाला में चिकित्सा अधिकारियों को दुर्गम स्थानों पर जाने के लिए माईक्रोप्लान बनाकर आवश्यक तैयारियां करने को कहा. साथ ही कहा कि खण्ड प्रभारी सहित सीएचसी-पीएचसी प्रभारी कार्य योजना बनाकर अभियान की पुख्ता मॉनीटरिंग करगे. दवा पिलाने के अनुभवों को दवा पिलाने वाली टीमों के साथ साझा करें. उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से सरकार पल्स पोलियों की दवा को हर पांच साल तक के बच्चों तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है. उसे हम सफल बनाने मे अपना योगदान दे.जिससे जिला सहित राष्ट्र पोलियो मुक्त बन सके.