करौली.प्रसिद्ध मदनमोहनजी मंदिर मे सुबह राजभोग आरती के बाद नन्दोत्सव की धूम रही. भगवान को चढ़ाई गई फल-सब्जियों की छाक श्रद्धालुओं को लुटाई गई. छाक लूटने के लिए मंदिर परिसर मे पैर रखने को जगह नहीं बची. मंदिर के सोल टेस्टी राजा कृष्ण चंद्र पाल ने छाक के रूप मे खीरा, मक्के का भुट्टा, लड्डू, मठरी, पुए, सेव, केला, टॉफी, नारियल आदि लुटाए.
भगवान के जन्म की खुशी में चढ़ाई गई प्रसादी को पाने के लिए श्रद्धालु लालायित नजर आए. इसके बाद यमुना जल, हल्दी, चन्दन, दही आदि से मिश्रित पवित्र द्रव्य का श्रद्धालुओं पर छिड़काव किया गया.इस दौरान नन्द के आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की, बंशीवारे और मदनमोहनजी के जयकारे गूंजते रहे.