करौली. गुरुवार को प्रत्याशियों की तस्वीरे साफ होते ही प्रत्याशियों ने अपने सभी चुनावी दांव पेच जमाने सहित अपनी सक्रियता वार्ड में मतदाताओं को रिझाने के लिए बढ़ा दी है. भाजपा के नगर निकाय चुनाव प्रभारी शत्रुघ्न गौतम एवं भाजपा जिलाध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया ने गुरुवार को विभिन्न वार्डों में पार्टी प्रत्याशियों के कार्यालय का वैदिक मंत्रोचार के बाद विधिवत पूजा अर्चना सहित फीता काटकर उद्घाटन किया है.
भारतीय जनता पार्टी के नगर निकाय चुनाव प्रभारी शत्रुघ्न गौतम ने बताया कि पूर्व में करौली नगर परिषद में भाजपा के पूर्व में हुए विकास के मुद्दों को साथ में लेकर नगर परिषद क्षेत्र में किए गए विकास एवं करौली की दिशा एवं दशा परिवर्तन करने में कामयाबी के चलते लोगों का रुझान पुन: एक बार भारतीय जनता पार्टी का नगर परिषद बोर्ड मे बनाने जा रही है. जिसका हमे पूर्ण विश्वास ही नहीं लोगों के रुझानों से पता लग रहा है कि अबकी बार सभी भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण समर्थन के साथ नगर परिषद सभापति चयन कर नए विकास के आयाम स्थापित करेंगे.
यह भी पढ़ें-सीएम गहलोत ने Tweet कर साधा निशाना, कहा- मोदी सरकार ने आम जनता के साथ किया विश्वासघात
पंचायती राज चुनाव के तहत प्रतापगढ़ जिला परिषद की 17 और 8 पंचायत समिति के 128 सदस्यों की मतगणना के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके लिए आज मिनी सचिवालय में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने मतगणना दलों को प्रशिक्षण प्रदान किया 8 दिसंबर को शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू होगी. अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी धीरज मल मीणा ने बताया कि जिला परिषद के 17 वार्डों के लिए 34 टेबल लगाई जाएगी 29 राउंड में होने वाली इस मतगणना के लिए प्रत्येक टेबल पर एक सुपरवाइजर और 1 प्रगणक रहेगा एक कमरे में 18 और एक कमरे में 16 टेबल लगाई जाएगी.
प्रतापगढ़ में मतगणना की व्यवस्था की