करौली. जिले की तीन नगर निकायों के चुनाव के लिए मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आरक्षित वार्डों की लॉटरी निकाली गई. लॉटरी प्रक्रिया के दौरान वार्ड पार्षद पद के दावेदारों में उत्साह का माहौल नजर आया.
जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि राजस्थान नगर पालिका निर्वाचन अधिनियम के तहत निर्धारित आरक्षित वार्डाें की लॉटरी के द्वारा नगर परिषद करौली, हिण्डौन और नगर पालिका टोडाभीम के वार्डों की आरक्षण लॉटरी निकाली गई. लॉटरी के अनुसार नगर परिषद करौली के वार्ड नं 44, 24, 54, 16, 13, 52, 14 और 12 अनुसूचित जाति के लिए और वार्ड नंबर 7 और 55 अनुसूचित जनजाति के लिए और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड नंबर 32, 27, 29, 1, 2, 39, 40, 48, 3, 36, 15 और 35 आरक्षित किए गए हैं.
पढ़ें-अजमेर नगर निगम चुनाव: 240 वार्डों के लिए वर्गवार निकली गई लॉटरी
उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 12, 13 और 54 अनुसूचित जाति महिला के लिए, वार्ड नंबर 7 अनुसूचित जनजाति महिला के लिए, वार्ड नंबर 40, 48, 2 और 36 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए और वार्ड नंबर 49, 37, 33, 50, 34, 42, 25, 26, 43, 8 और 41 सामान्य महिला के लिए आरक्षित किए गए हैं.
इसी प्रकार नगर परिषद हिण्डौन के लिए वार्ड नंबर 54, 55, 53, 49, 56, 40, 1, 52, 58, 23, 28, 22, 27 और 59 अनुसूचित जाति के लिए एवं वार्ड नंबर 4 अनुसूचित जनजाति के लिए और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड नंबर 30, 10, 13, 11, 29, 42, 48, 31, 14, 45, 33, 60 और 20 आरक्षित किए गए हैं.
सिहाग ने बताया कि वार्ड नंबर 56, 58, 23, 27 और 54 अनुसूचित जाति महिला के लिए, वार्ड नंबर 42, 29, 30, 31 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए और वार्ड नंबर 47, 15, 36, 17, 32, 7, 37, 41, 43, 9 और 8 सामान्य महिला के लिए आरक्षित किए गए हैं.
इसी प्रकार नगर पालिका टोडाभीम के लिए वार्ड नंबर 4, 5, 21 और 6 अनुसूचित जाति के लिए और वार्ड नंबर 20, 19, 17, 23, 22 और 16 अनुसूचित जनजाति के लिए और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड नंबर 25 और 9 आरक्षित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 4 अनुसूचित जाति महिला के लिए, वार्ड नंबर 20 और 17 अनुसूचित जनजाति महिला के लिए, वार्ड नंबर 25 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए और वार्ड नंबर 3, 11, 15 और 24 सामान्य महिला के लिए आरक्षित किए गए हैं.