करौली- जिला अस्पताल की विभिन्न इकाइयों को मंडरायल रोड पर बने नये भवन में स्थानांतरित करने के बाद शहरवासियों का विरोध दिनों पर दिन बढता जा रहा है. इसी क्रम में करौली धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेज शहर में सेटेलाइट चिकित्सालय आरंभ करने की मांग की है.
सांसद मनोज राजोरिया ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर बताया कि करौली जिले का जिला चिकित्सालय हाल ही में मंडरायल रोड स्थित नये चिकित्सालय भवन में प्रारंभ हो गया है. नये चिकित्सालय तक पहुंचने के लिए अभी साधनों का अभाव है. दूसरी ओर सड़क की स्थिति भी अच्छी नहीं होने के कारण जनता को चिकित्सालय तक पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है. जिससे जनता में असंतोष चल रहा है.
पढ़ें-बूंदी जिला अस्पताल में 2 घंटे तक चला चिकित्सकों और प्रशासन के बीच विवाद
सांसद ने बताया कि शहर के कोतवाली थाना के पास स्थित चिकित्सालय भवन में नया सेटेलाइट चिकित्सालय आरंभ कर दिया जाए तो स्थानीय जनता को चिकित्सा लेने में सुविधा हो जाएगी तथा असंतोष समाप्त हो जाएगा.
बता दें मंडरायल रोड स्थित नए भवन में अस्पताल की विभिन्न इकाइयों के स्थानांतरित होने के बाद सर्व समाज युवा परिषद के युवा सहित शहर के लोग विभिन्न तरीकों से अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. कभी मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर तो कभी खून से पत्र लेकर शहर में ही सेटेलाइट अस्पताल खोलने की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में शहर के युवाओं ने सांसद को ज्ञापन सौप अस्पताल के पुराने भवन में सेटेलाइट अस्पताल खोलने की मांग की थी. जिसके बाद सांसद ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज शहरवासियों की समस्या समाधान की मांग की है.