राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बसपा के नाम पर विधायकों ने किया दलित समाज को भ्रमित : सांसद रामकुमार वर्मा - करौली में राज्यसभा सांसद का बयान

राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा मंगलवार को करौली दौरे पर रहे. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि बसपा के विधायकों का कांग्रेस ज्वाइन करना प्रजातंत्र के लिए अच्छा संदेश नहीं है. वहीं राजस्थान में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर गहलोत सरकार के साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी जमकर कटाक्ष किया.

karauli news, राजस्थान की खबर

By

Published : Sep 17, 2019, 7:50 PM IST

Updated : Sep 17, 2019, 8:26 PM IST

करौली. सांसद रामकुमार वर्मा ने बताया कि कांग्रेस और बसपा में कोई अंतर नहीं है. बसपा के नाम पर दलित समाज को भ्रमित किया जाता रहा है. इन विधायकों ने दलित के नाम पर वोट तो लिए, लेकिन आज यह विधायक लालच में आकर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. पहले भी राजस्थान में यह उदाहरण देखने को मिला है.

सांसद रामकुमार वर्मा का मायावती और सीएम गहलोत पर निशाना

उन्होंने कहा कि पहले भी 6 के 6 विधायक कांग्रेस में गए, मंत्री बने और आज भी यहां पर यही देखने को मिला है. लेकिन राजस्थान की जनता आज समझ गई है, जो बसपा के नाम पर वोट देती थी. कांग्रेस का भी चरित्र वही है जो बसपा का है. आने वाले समय में देश भ्रष्टाचार मुक्त हो रहा है, लेकिन कांग्रेस अपने आप मुक्त हो गई है और आज बसपा का वास्तविक चेहरा सामने आ गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सोमवार को कोटा दौरे के दौरान भाजपा के खिलाफ दिए गए बयान पर सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री क्या बोलते हैं, यह नहीं पता. उनको झगड़े से तो फुर्सत है नहीं, कभी सचिन पायलट दिल्ली भागते हैं और तो कभी उनके पीछे अशोक गहलोत भागते हैं.

पढ़ें : विकास और स्थिर सरकार के लिए बसपा विधायकों ने कांग्रेस को चुना : सीएम गहलोत

आज पूरे राजस्थान में अराजकता की स्थिति हो रही है, कानून-व्यवस्था बिगड़ी हुई है, पुलिस थानों के अंदर मर्डर हो रहे हैं और पुलिस के लोग आत्महत्या कर रहे हैं. आए दिन बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं, जिसमें दलित समाज के सबसे ज्यादा केस हैं. जिनकी मुख्यमंत्री दुहाई देकर आए थे कि हम अत्याचार को रोकेंगे. कांग्रेस बौखलाई हुई है और मुख्यमंत्री को देश और राज्य के शासन की चिंता नहीं है. उनको तो सिर्फ चिंता अपनी कुर्सी बचाने की पड़ी है. वो वैभव को नहीं बचा पाए तो दूसरे की कुर्सी कैसे बचाएंगे. आज मुख्यमंत्री ने जो नाटक किया है वह प्रजातंत्र के लिए अच्छा संदेश नहीं है. बसपा विधायकों को प्रलोभन देकर उनको कांग्रेस में शामिल कर लिया है.

वहीं, मायावती के बसपा विधायकों द्वारा कांग्रेस में शामिल होने की नाराजगी पर सांसद ने कहा कि मायावती को जब मालूम है कि दलित समाज को भ्रमित करके वोट लेकर विधायक बनेंगे और कांग्रेस में शामिल होंगे जो पहले भी हुआ है तो वह ऐसी चूक कैसे करती हैं. मायावती को भी सोचना चाहिए अगर वास्तव में वह दलितों के हित की बात करती हैं तो भारतीय जनता पार्टी के अनुरूप सेवा भाव के तहत करें. चाहे वह उज्ज्वला योजना हो या मुद्रा योजना, जन-धन योजना हो या आवास योजना, भाजपा की तरह दलित समाज का भला करेंगी तो दलित समाज उन्हें समझेगा. अब मायावती को भी दलित समाज समझ चुका है.

केंद्र सरकार द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद राजस्थान में एक्ट लागू नहीं होने पर सांसद ने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट बहुत बढ़िया एक्ट है. यह देश के नागरिकों की सुरक्षा के हित में बनाया गया है. अशोक गहलोत कितने दिन ढिलाई करेंगे, उनको यह एक्ट लागू करना पड़ेगा.

Last Updated : Sep 17, 2019, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details