राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सोनिया गांधी हो या राहुल गांधी, वो सिर्फ राजनीति करते हैं: रामचरण बोहरा

पुजारी हत्याकांड को लेकर बीजेपी की 3 सदस्यीय टीम ने शनिवार को पीड़ित के घर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान जयपुर शहर के सांसद रामचरण बोहरा और भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव अलका गुर्जर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी हो चाहे सोनिया गांधी, वो सिर्फ राजनीति करते हैं. वे अब जनता का विश्वास खो चुके हैं.

MP Ramcharan Bohra targets Gehlot government,  ETV bharat conversation with Alka Gurjar
अलका गुर्जर और रामचरण बोहरा

By

Published : Oct 10, 2020, 6:50 PM IST

करौली. राजस्थान के करौली जिले के बुकना गांव में दबंगों द्वारा पेट्रोल छिड़ककर जलाए गए बाबू पुजारी की हत्या को लेकर भाजपा की ओर से 3 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया. शनिवार को यह तीन सदस्यीय कमेटी पीड़ित के घर पहुंचा और राजसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए चल रहे धरने में शामिल हुआ.

'कांग्रेस का काम सिर्फ राजनीति करने का है'

जांच दल में शामिल किए गए तीन सदस्य पीड़ित के घर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया. साथ ही प्रशासन से पीड़ित को न्याय देने की मांग की. दल में शामिल जयपुर शहर के सांसद रामचरण बोहरा और भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव अलका गुर्जर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी हो चाहे सोनिया गांधी वो सिर्फ राजनीति करते हैं.

पढ़ें-पुजारी हत्याकांडः पीड़ित परिवार का धरना खत्म, मृतक पुजारी के शव का हुआ अंतिम संस्कार

उन्होंने कहा कि वे जनता का विश्वास खो चुके हैं. अलका गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में अराजकता और महिला उत्पीड़न दिनों-दिन बढ़ रहा है. इससे लोगों में भय का माहौल है. सांसद रामचरण बोहरा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि मीडिया भी कल से पुजारी हत्याकांड की घटना को कवरेज कर रहा है.

सरकार की हालत खराब हो रही है...

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य के गृह मंत्री भी हैं. गृह मंत्री होने के बावजूद सरकार की हालत खराब हो रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में पिछले 18 महीनों में 4 लाख 35 हजार मुकदमे दुष्कर्म, महिला उत्पीड़न, डकैती और चोरियों के दर्ज हुए हैं.

बोहरा ने कहा कि राज्य सरकार आपसी झगड़े में उलझी हुई है और बुकना गांव में जिस प्रकार की घटना घटी है इस पर मुख्यमंत्री का किसी प्रकार का कोई बयान नहीं है. मुख्यमंत्री ने अपने किसी प्रतिनिधि को पीड़ित परिवार के घर पर नहीं भेजा है. उन्होंने मांग की कि जो अपराधी है, उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए और. साथ ही 51 लाख रुपए के आर्थिक सहायता की मांग को पूरा किया जाए. वहीं, मामले में जो अधिकारी और कर्मचारी लिप्त है उसे सस्पेंड किया जाए.

कांग्रेस का काम सिर्फ राजनीति करने का हैः बोहरा

हाथरस में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के पहुंचने और राजस्थान में ऐसी दर्दनाक घटना होने के बाद भी पीड़ित के घर नहीं आने के सवाल पर रामचरण बोहरा ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एक पप्पू के नाते काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी जनता के प्रति कोई हमदर्दी नहीं है. उनका काम सिर्फ राजनीति करने का है.

'प्रदेश में जनता में डर चालू हो गया है और अपराधियों में विश्वास बढ़ गया है'

बोहरा ने कहा कि चाहे प्रियंका गांधी हो, राहुल गांधी हो और सोनिया गांधी हो वह सिर्फ राजनीति करते हैं. वे जनता का विश्वास खो चुके हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस थानों पर जिस प्रकार का कोटेशन लिखा होता है कि आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय. लेकिन प्रदेश में जनता में डर चालू हो गया है और अपराधियों में विश्वास बढ़ गया है.

पढ़ें-पुजारी के शव के साथ धरने पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा, कहा- 3 घंटे में न्याय नहीं मिला तो शव के साथ जाएंगे CM आवास

अशोक गहलोत से इस्तीफा देने की मांग

रामचरण बोहरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस्तीफा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि इससे राजस्थान में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहेगा. सीएम गहलोत को पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना नहीं है. ऐसे मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता पर राज करने का अधिकार नहीं है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव अलका गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में कानून और कांग्रेस सरकार से जनता का विश्वास उठ चुका है. सरकार का जनता से कोई सरोकार नहीं है और प्रदेश महिला अपराधों में नंबर वन हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details