राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद राजोरिया ने मुख्य सचिव से की मुलाकात, ऑक्सीजन और आवश्यक दवाइयों की सप्लाई करने की मांग की

सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने अपने संसदीय क्षेत्र में कोविड-19 के संक्रमण ऑक्सीजन और आवश्यक दवाइयों की निर्बाध सप्लाई के संबंध में राजस्थान मुख्य सचिव निरंजन आर्य से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराने की मांग की

By

Published : May 6, 2021, 4:47 PM IST

karauli news, rajasthan Chief Secretary
सांसद राजोरिया ने मुख्य सचिव से की मुलाकात

करौली. सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने गुरूवार को संसदीय क्षेत्र करौली-धौलपुर में कोविड-19 के संक्रमण के कारण उत्पन्न विपरीत परिस्थियों के चलते ऑक्सीजन एवं आवश्यक दवाइयों की निर्बाध सप्लाई के संबंध में मुख्य सचिव राजस्थान निरंजन आर्य से मुलाकात की और ऑक्सीजन और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराने की मांग की.

सांसद डॉ. राजोरिया ने बताया कि संसदीय क्षेत्र करौली-धौलपुर के दोनों ही जिलों में वर्तमान में प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा विपरीत परिस्थितियों में भी काफी संघर्ष करते हुए आमजन को कोविड-19 से लडने में मदद कर रहे हैं, लेकिन पर्याप्त ऑक्सीजन एवं आवश्यक दवाईयाँ विशेषकर रेमडेसिविर इंजेक्शन आदि उपलब्ध नहीं होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है. सांसद डा. मनोज राजोरिया ने बताया कि संसदीय क्षेत्र के धौलपुर जिले के लिए मरीजों की संख्या अनुसार ऑक्सीजन सिलेण्डरों की संख्या 125 निर्धारित की गयी है, लेकिन धौलपुर जिले को सप्लाई केवल 75 सिलेण्डर ही हो पा रही है, जिससे यहां की जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें-सतीश पूनिया की अध्यक्षता में हुई प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की वर्चुअल बैठक, गहलोत सरकार के कामकाज पर उठाए गए सवाल

इसी प्रकार करौली जिले में मरीजों की बढ़ती हुई संख्या के कारण 100 खाली सिलेण्डर एवं अलवर स्थित ऑक्सीलन प्लान्ट से 200 ऑक्सीजन सिलेण्डर प्रतिदिन भरवाए जाने की आवश्यकता है. सांसद राजोरिया ने बताया कि मुख्य सचिव राजस्थान निरंजन आर्य ने संसदीय क्षेत्र करौली-धौलपुर के दोनों जिलों के संबंध में उनकी उक्त मागों को समझते हुए तुरन्त ही संबंधित अधिकारियों को फोन पर निर्देश प्रदान करते हुए उक्त समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details