करौली. सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने गुरूवार को संसदीय क्षेत्र करौली-धौलपुर में कोविड-19 के संक्रमण के कारण उत्पन्न विपरीत परिस्थियों के चलते ऑक्सीजन एवं आवश्यक दवाइयों की निर्बाध सप्लाई के संबंध में मुख्य सचिव राजस्थान निरंजन आर्य से मुलाकात की और ऑक्सीजन और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराने की मांग की.
सांसद डॉ. राजोरिया ने बताया कि संसदीय क्षेत्र करौली-धौलपुर के दोनों ही जिलों में वर्तमान में प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा विपरीत परिस्थितियों में भी काफी संघर्ष करते हुए आमजन को कोविड-19 से लडने में मदद कर रहे हैं, लेकिन पर्याप्त ऑक्सीजन एवं आवश्यक दवाईयाँ विशेषकर रेमडेसिविर इंजेक्शन आदि उपलब्ध नहीं होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है. सांसद डा. मनोज राजोरिया ने बताया कि संसदीय क्षेत्र के धौलपुर जिले के लिए मरीजों की संख्या अनुसार ऑक्सीजन सिलेण्डरों की संख्या 125 निर्धारित की गयी है, लेकिन धौलपुर जिले को सप्लाई केवल 75 सिलेण्डर ही हो पा रही है, जिससे यहां की जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.