राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में सांसद मनोज राजोरिया ने अधिकारियों ली बैठक, कहा- गांवों में योजनाबद्ध रूप से करें कार्य - करौली न्यूज़

करौली-धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया गुरुवार को करौली दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सरकार की योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को गांव के विकास के लिए सक्रिय रहकर योजनाबद्ध रूप से कार्य करने के निर्देश दिए हैं.

MP Manoj Rajoriya, करौली न्यूज़
करौली में सांसद मनोज राजोरिया ने अधिकारियों ली बैठक

By

Published : Aug 6, 2020, 9:12 PM IST

करौली.सांसद डॉ. मनोज राजोरिया गुरुवार को करौली दौरे पर रहे. इस दौरान सांसद ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव के विकास के लिए अधिकारी सक्रिय रहकर योजनाबद्ध रूप से कार्य करें, जिससे गांव भी शहरों की तरह विकसित हो सकें और ग्रामवासी शहरों की ओर पलायन ना कर पाएं.

करौली में सांसद मनोज राजोरिया ने अधिकारियों ली बैठक

पढ़ें:राजस्थान में शह-मात का खेल, ETV भारत पर समझें सियासी जोड़-तोड़ का गणित

सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गांवों में चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, नालियां, विद्युत और पेयजल की समुचित व्यवस्था हो. सड़कों पर पानी एकत्रित ना हो और वृक्षारोपण किया जाए. विद्यालयों का विकास आदि भी योजनाबद्ध रूप से होगा तो निश्चित ही गांव में खुशहाली आएगी.

उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना में लंबित कार्याे को शीघ्र पूरा करने, नई सड़कों के प्रस्ताव बनाने, दिल्ली- मुबंई एलिवेटेड रोड से संबंधित लिंक रोड के प्रस्ताव भेजवाने, गांवों में लगाए गए आरओ की स्थिति ठीक रहने के साथ ही मनरेगा, चंबंल पेयजल योजना, पालनहार योजना और पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान की विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जहां-जहां कार्य चल रहे हैं, उनका अधिकारी औचक निरीक्षण करें. साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि विकास कार्य में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता ना करें. ये भी सुनिश्चित किया जाए कि गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी मानत हुए कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:विधायकों पर 8 अगस्त तक कराए नोटिस तामील, एकलपीठ 11 अगस्त को तय करें स्टे एप्लिकेशन

इसके साथ ही सांसद ने चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल, कृषि, रसद और उद्योग आदि विभागों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक के दौरान जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने केंद्र और राज्य की कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया. बैठक में एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details