करौली. सांसद मनोज राजोरिया ने बताया कि वर्तमान समय में कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते उत्पन्न परिस्थितियों में जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर कोविड केयर सेन्टर की स्थापना की गयी है. इसके लिए प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेण्डर जैसी सामग्री उपलब्ध करायी गयी है.
सांसद मनोज राजोरिया ने चिकित्सा सुविधाओं का लिया जायजा उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीमहावीरजी का निरीक्षण किया. वहां उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उपखण्ड अधिकारी हिण्डौन, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी हिण्डौन और अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे. इसके उपरांत सांसद राजोरिया ने राजकीय अस्पताल हिण्डौन सिटी का निरीक्षण किया.
उन्होनें राजकीय अस्पताल हिण्डौन सिटी में कोविड-19 वार्ड एवं कोविड-19 आई.सी.यू. का निरीक्षण किया तथा ऑक्सीजन, दवाओं की आपूर्ति को देखा तथा भर्ती मरीजों से मिल कर उनके हाल चाल जाने. इसके साथ ही उन्होनें चिकित्सकों से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राजकीय अस्पताल हिण्डौल सिटी में स्थापित किये जाने वाले अन्यत्र ऑक्सीजन प्लान्ट के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली.
ये भी पढ़ें:कोरोना संक्रमण ने बिगाड़ा राज्य वित्तीय बजट, सरकार की खजाना भरने की कवायद तेज... यहां लग सकता है सर चार्ज
गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को भाजपा सूरौठ मण्डल अध्यक्ष चरण सिंह सोलंकी और अन्य मण्डल पदाधिकारियों के सहयोग से राशन किटों का वितरण किया गया. इसके साथ ही डा. राजोरिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सूरौठ का निरीक्षण किया. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोन्नत होने के दो वर्ष उपरांत भी अभी तक भवन निर्माण का कार्य आरंभ नहीं हो पाया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सूरौठ हेतु भूमि का आवंटन हो चुका है. इसके लिए सांसद ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.