राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद राजोरिया ने गडकरी से की मुलाकात, सड़कों के लिए मांगी बजट स्वीकृति - karauli news

करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से नई दिल्ली मे मुलाकात कर करौली धौलपुर क्षेत्र की विभिन्न सड़क समस्याओं के समाधान करने की मांग की और सड़कों के लिए शीघ्र ही बजट स्वीकृत करने की भी मांग की. जिस पर केंद्रीय मंत्री ने सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही सकारात्मक कार्रवाई करने का सांसद को भरोसा दिया.

करौली न्यूज, karauli news
सांसद डॉ. राजोरिया ने गडकरी से की मुलाकात

By

Published : Mar 13, 2020, 8:33 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 9:09 PM IST

करौली.करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने नई दिल्ली में केन्द्रीय परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न सडकों के निर्माण की समस्या बताकर बजट स्वीकृति की मांग की.

सांसद डॉ. राजोरिया ने गडकरी से की मुलाकात

सांसद मनोज राजोरिया ने केन्द्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के निर्माण की जरूरत बताकर बजट स्वीकृति के लिए आग्रह किया. सांसद राजोरिया ने प्रमुख रूप से फिरोजपुर झिरका (हरियाणा) से पहाडी, नगर, खेड़ली, महुआ, हिंडौन, करौली, मंडरायल (राजस्थान) होते हुए मुहाना (मध्यप्रदेश) को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की विशेष रूप से मांग रखी.इसी प्रकार आगरा से जगनेर, बसेड़ी, मासलपुर, कैलादेवी, सवाई माधोपुर (रणथंबोर) अभ्यारण को नेशनल हाईवे के रूप में विकसित किए जाने की भी मांग की.

करौली दौरे की केंद्रीय मंत्री को दिलाई याद

सांसद राजोरिया ने मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी को याद कराया कि अक्टूबर 2016 में करौली शहर में आयोजित आमसभा में इन सड़कों के निर्माण पर उन्होंने सहमति भी जताई थी. सांसद राजोरिया ने बताया कि इसके अतिरिक्त धौलपुर जिला मुख्यालय पर शहर के बीच से गुजर रहे.

पढ़ेंःजयपुर: लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा ओलावृष्टि का दौर, 16 मार्च तक मौसम शुष्क रहने के आसार

राष्ट्रीय राजमार्ग को ऊंचा बनाने के कारण धौलपुर शहर दो भागों में बंट गया है. इसके लिए उन्होंने चोपड़ा मंदिर चौराहे पर एक बड़ा अंडरपास बनाने और गुलाब बाग चौराहे की तरफ ही मचकुंड चौराहे पर नेशनल हाईवे पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग भी की है. सांसद ने बताया कि मंत्री ने उनकी सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए सकारात्मक कार्रवाई करने का विश्वास दिलाया है.

Last Updated : Mar 13, 2020, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details