करौली.करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने नई दिल्ली में केन्द्रीय परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न सडकों के निर्माण की समस्या बताकर बजट स्वीकृति की मांग की.
सांसद मनोज राजोरिया ने केन्द्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के निर्माण की जरूरत बताकर बजट स्वीकृति के लिए आग्रह किया. सांसद राजोरिया ने प्रमुख रूप से फिरोजपुर झिरका (हरियाणा) से पहाडी, नगर, खेड़ली, महुआ, हिंडौन, करौली, मंडरायल (राजस्थान) होते हुए मुहाना (मध्यप्रदेश) को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की विशेष रूप से मांग रखी.इसी प्रकार आगरा से जगनेर, बसेड़ी, मासलपुर, कैलादेवी, सवाई माधोपुर (रणथंबोर) अभ्यारण को नेशनल हाईवे के रूप में विकसित किए जाने की भी मांग की.
करौली दौरे की केंद्रीय मंत्री को दिलाई याद