करौली. धौलपुर-करौली सांसद डॉक्टर मनोज राजोरिया ने कोरोना वायरस से उत्पन्न असामान्य परिस्थितियों से निपटने के लिए सांसद कोटे से करौली व धौलपुर जिलो को दस-दस लाख रुपये देने के लिए कलेक्टरो को पत्र भेज अभिशंषा की है.
सांसद डा. मनोज राजोरिया ने बताया कि वर्तमान में सम्पूर्ण विश्व में महामारी के रूप में कोरोना वायरस का प्रकोप बना हुआ है. इससे उत्पन्न आसामान्य परिस्थितियों को देखते हुए संसदीय क्षेत्र के दोनों जिलों करौली एवं धौलपुर हेतु पृथक-पृथक 10-10 लाख रुपये की अभिशंषा की है. सांसद ने बताया कि कोरोना वायरस के रोकथाम एव बचाव के लिए मास्क, सेनेटाईजर एवं परिस्थिति अनुसार अन्य आवश्य सामग्री के लिए संसदीय क्षेत्र के दोनों जिलों करौली एवं धौलपुर को राशि की अभिशंषा दोनों जिलों के जिला कलक्टरों को कर दी है.