करौली. धौलपुर करौली सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने सोमवार को टोडाभीम और नादौती के राजकीय अस्पतालों का निरीक्षण कर कोविड व्यवस्थाओं का जायजा लिया और क्षेत्रीय विधायक की मौजूदगी में चिकित्सा विभाग के अधिकारी और उपखंड प्रशासन के अधिकारियों से कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
टोडाभीम और नादौती के दौरे पर पहुंचे स्थानीय सासंद से बीसीएमओ डॉ. देवी सहाय मीणा और चिकित्सा प्रभारी डॉ. अमर सिंह मीणा की ओर से चिकित्सा सेवाएं और बेहतर बनाने के लिए चिकित्सकों सहित चिकित्सकीय उपकरणों की मांग की गई जिस पर सांसद ने शीघ्र ही चिकित्सा अधिकारियों की ओर से की गई मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया और उन्होंने कोरोना महामारी के इस दौर में सीमित चिकित्सकीय उपकरण के तहत कार्य करने और संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए प्रयासों को लेकर चिकित्सा अधिकारियों और उपखंड प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया.
सासंद ने कोरोना वार्ड का निरीक्षण किया और वहां भर्ती मरीजों का हाल-चाल जानकर कुशलक्षेम पूछी. इस दौरान ब्लॉक सीएमएचओ और चिकित्सा प्रभारी की ओर से वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित लोगों को दिए जा रहे उपचार के बारे में जानकारी प्रदान की गई.