करौली. सांसद मनोज राजोरिया शनिवार को करौली दौरे पर रहें. इस दौरान सांसद सर्किट हाउस में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने के अवसर पर प्रेसवार्ता कर पत्रकारों से रूबरू हुए. मीडिया से बात करते हुए धौलपुर-करौली सांसद ने मोदी सरकार के एक साल की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल में कई ऐतिहासिक काम हुए हैं. तीन तलाक, नागरिक सुरक्षा कानून, राम मंदिर जैसे मुद्दों के साथ ही सबसे महत्वपूर्ण आर्टिकल 370, 35 ए पर काम हुआ है.
सरकार ने बीते एक वर्ष में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9 करोड़ 50 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में 72 हजार करोड़ से अधिक राशि जमा कराई गई है. किसानों के लिए खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य में 50 से 83 प्रतिशत की वृद्धि करने के लिए 1 जून 2020 को ऐतिहासिक निर्णय भी लिया गया है. 15 करोड़ से अधिक ग्रामीणों के घरों में पीने का शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए नल से जल के लिए जल जीवन मिशन को शुरू किया गया. देश के 50 करोड़ से अधिक पशुधन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मुफ्त टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई.
साथ ही किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार और असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों के लिए 60 वर्ष की आयु के बाद 3 तीन हजार रुपये की नियमित मासिक पेंशन देने की सुविधा शुरू की. पशुपालकों एवं डेयरी विकास को प्रोत्साहन देने के लिए अलग से पशुपालन और डेयरी विकास विभाग की स्थापना की गई. व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड के निर्माण का निर्णय लिया गया गया.