राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मोदी सरकार की योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाना प्राथमिकता: सांसद राजोरिया - rajasthan news

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. एक साल के कार्यकाल को विपक्षी जहां आर्थिक मोर्चा पर विफल और सरकार के फ्लॉप होने की बात कह रहे है. वहीं दूसरी ओर भाजपा के करौली-धौलपुर सांसद ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए सरकार के एक साल के कार्यकाल को बेमिसाल और ऐतिहासिक बताया.

karauli news, rajasthan news, hindi  news
सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई

By

Published : Jun 6, 2020, 7:50 PM IST

करौली. सांसद मनोज राजोरिया शनिवार को करौली दौरे पर रहें. इस दौरान सांसद सर्किट हाउस में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने के अवसर पर प्रेसवार्ता कर पत्रकारों से रूबरू हुए. मीडिया से बात करते हुए धौलपुर-करौली सांसद ने मोदी सरकार के एक साल की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल में कई ऐतिहासिक काम हुए हैं. तीन तलाक, नागरिक सुरक्षा कानून, राम मंदिर जैसे मुद्दों के साथ ही सबसे महत्वपूर्ण आर्टिकल 370, 35 ए पर काम हुआ है.

सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई

सरकार ने बीते एक वर्ष में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9 करोड़ 50 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में 72 हजार करोड़ से अधिक राशि जमा कराई गई है. किसानों के लिए खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य में 50 से 83 प्रतिशत की वृद्धि करने के लिए 1 जून 2020 को ऐतिहासिक निर्णय भी लिया गया है. 15 करोड़ से अधिक ग्रामीणों के घरों में पीने का शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए नल से जल के लिए जल जीवन मिशन को शुरू किया गया. देश के 50 करोड़ से अधिक पशुधन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मुफ्त टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई.

साथ ही किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार और असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों के लिए 60 वर्ष की आयु के बाद 3 तीन हजार रुपये की नियमित मासिक पेंशन देने की सुविधा शुरू की. पशुपालकों एवं डेयरी विकास को प्रोत्साहन देने के लिए अलग से पशुपालन और डेयरी विकास विभाग की स्थापना की गई. व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड के निर्माण का निर्णय लिया गया गया.

सांसद राजोरिया ने कहा कि सरकार ने इसके अलावा स्वयं सहायता समूह के लिए ऋण उपलब्ध करवाने, घरेलू कंपनियों के लिए कर में छूट, आदिवासी बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूलों का निर्माण, डिजिटल इंडिया आदि के लिए भी महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं. सांसद ने कहा कि कोरोना संकट की विषम परिस्थितियों में सरकार ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 20 लाख करोड़ पैकेज की घोषणा की है. जल्द ही देश कोरोना महामारी से जीतेगा और कोरोना हारेगा.

यह भी पढ़ें-SPECIAL : अलवर देख रहा विकास की राह, एक साल में नहीं हुआ कोई विशेष काम

सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने आगामी एक साल की प्राथमिकता गिनाते हुए कहा कि संसदीय क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के निर्माण को शुरू करवाना, रेलवे के बंद पड़े काम को वापस से शुरू करवाना और भारत सरकार की योजनाओं को करौली-धौलपुर की जनता के बीच पहुंचाना प्राथमिकता रहेगी. इसके अलावा किसानों की और बेरोजगारों की समस्याओं को हल करने का प्रयास रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details