राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली की पर्वतारोही मनीषा राजपूत ने बढ़ाया मान... तुंगनाथ और चंद्रशिला चोटी पर फहराया तिरंगा - चंद्रशिला चोटी पर फहराया तिरंगा

करौली जिले में रहने वाले मनीषा राजपूत ने उतराखंड के चंद्रशिला और तुंगनाथ की चोटी पर तिंरगा फहराकर जिले का नाम रोशन किया है. इन स्थानों पर तिरंगा फहराने वाली मनीषा राजपूत जिले की पहली महिला पर्वतारोही बनी हैं. तिरंगा फहराने में मनीषा को तीन दिन का समय लगा है.

Manisha Rajput hoisted the indian flag, hoisted the indian flag on Tungnath Peaks, Tungnath and Chandrashila Peaks, Tungnath and Chandrashila Peak in uttrakhand, पर्वतारोही मनीषा राजपूत, चंद्रशिला चोटी पर फहराया तिरंगा, पहली महिला पर्वतारोही
मनीषा राजपूत ने तुंगनाथ और चंद्रशिला चोटी पर फहराया तिरंगा

By

Published : Jan 1, 2021, 8:07 PM IST

करौली.जिले की पर्वतारोही मनीषा राजपूत ने उत्तराखंड के चंद्रशिला और शिव मंदिर पर तिरंगा फहराया है. उन्होंने अपने दल के साथ यह अभियान 3 दिन में पूरा किया है. इससे पहले भी मनीषा हर की दून उत्तराखंड जैसे पिक पर भी तिरंगा फहरा चुकी है. करौली जिले में रहने वाली मनीषा राजपूत अंतरराष्ट्रीय साहसिक संस्था की सदस्य होने के साथ सिविल डिफेंस स्वयंसेवक भी है.

इसके साथ ही मनीषा 6 वर्षों से स्काउटिंग में भी अपनी सहभागिता निभा रही हैं. उन्होंने अपने दल के साथ उत्तराखंड की चंद्र शिला चोटी पर 23 दिसंबर को तिरंगा फहराया था. चोटी की ऊंचाई 13123 फीट है. इससे पहले 22 दिसंबर को उन्होंने 11811 फीट ऊंचे शिव मंदिर तुंगनाथ चोटी पर तिरंगा फहराया था. माइनस 11 डिग्री तापमान में कड़कड़ाती सर्दी के बीच बर्फीले क्षेत्र में इस अभियान को पूरा किया.

ये भी पढ़ें:एवियन इनफ्लुएंजा : घना के हजारों पक्षियों के लिए घातक हो सकता है एवियन इनफ्लुएंजा...सरकार ने जारी की एडवाइजरी

ये भी पढ़ें:सैयद मुश्ताक टी-20 टूर्नामेंट में परचम लहराने राजस्थान की टीम इंदौर रवाना, टीम की हौसलाफजाई करने पहुंचे आरसीए

उत्तराखंड के चोपता में स्थित चंद्रशिला चोटी को भारत का मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से भी जाना जाता है. मनीषा राजपूत के साथ इस अभियान में संस्था के अध्यक्ष शहाबुद्दीन और प्रधानाचार्य अंकित कुमार शर्मा भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details