करौली.जिला पुलिस की ओर से पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के अंतर्गत कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए जुर्माना राशि वसूल की गई. जिसमें लॉकडाउन के दूसरे चरण में पुलिस की ओर से जिलेभर मे 7290 चालानी कारवाई की गई ओर कुल 40 लाख 88 हजार सोलह सौ रूपए की जुर्माना राशि वसूल की गई है.
इस दौरान सख्त लॉकडाउन की पालना कराने में 63 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए जिनमें से अभी तक कई पुलिसकर्मियों का उपचार चल रहा है. दरअसल, देश और राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण के ग्राफ को देखते हुए राजस्थान सरकार ने पहले तो महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पकवाड़ा कोशिश किया. उसके बाद कोरोना संक्रमण को काबू में लाने के लिए राजस्थान में लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए.
आदेश जारी होने के बाद करौली पुलिस की ओर से राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यातायात पुलिस और थाना पुलिस की ओर से विभिन्न प्रकार की कार्रवाई कर नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना राशि वसूल की गई जिसमें मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 7290 चालान काट कर 3636 वाहन जप्त किए और 13 लाख 44 हजार आठ सौ रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई और कोविड नियमों का उल्लंघन करने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 24307 व्यक्तियों का चालान काट कर 27 लाख 44 हजार 800 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई है.पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में करौली जिले में महामारी अध्यादेश का उल्लंघन करने, कोरोना वॉरियर्स एवं कर्मचारियों पर हमला करने और राशन डीलर सहित 34 एफआईआर दर्ज की गई है जिनमें 49 जनों की गिरफ्तारी की गई है.
पहले चरण में एसपी सहित 49 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित तो दूसरे चरण में 63 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित
ज्ञात रहे प्रदेश भर में लॉकडाउन लगने के बावजूद लोग घरों में से निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं जिनके लिए जगह जगह पर पुलिसकर्मी तैनात हैं. कोरोना काल के प्रथम चरण में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा सहित 49 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए थे और अब दूसरे चरण में 63 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिनमें से 14 ओम आइसोलेशन में है और एक पुलिसकर्मी अभी अस्पताल में भर्ती है जबकि 48 पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.