राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

World Environment Day 2023: संघ प्रमुख ने दिया एक पेड़ देश के नाम पर संदेश, किया पौधारोपण - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने सोमवार को हिण्डौन में विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पेड़ देश के नाम मुहिम के तहत पौधारोपण किया.

Mohan Bhagwat planted sapling in Hindaun on World Environment Day 2023
World Environment Day 2023: संघ प्रमुख ने दिया एक पेड़ देश के नाम पर संदेश, किया पौधारोपण

By

Published : Jun 5, 2023, 7:39 PM IST

हिण्डौन.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर हिण्डौन में चीकू और आंवले के पौधे का रोपण किया. मोहन भागवत ने पौधे का पूजन करते हुए मंत्रोच्चार के साथ पौधारोपण किया. उनके साथ ही इस मौके पर क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम समेत अन्य पदाधिकारियों ने कटहल, बीलपत्र और आम के पौधे लगाये.

हिण्डौन में जारी संघ के शिक्षा वर्ग के लिए शिशु वाटिका में पांच फलदार पौधों की पंचवटी तैयार की गई है. आदर्श विद्या मंदिर प्रबंध समिति ने संकल्प लिया कि इन पौधों को वृक्ष के रूप में विकसित करेंगे. गौरतलब है कि भागवत संघ शिक्षा वर्ग द्वितीय वर्ष के तीन दिन के दौरे पर रविवार रात हिण्डौन पहुंचे थे. इस संघ शिक्षा वर्ग का समापन कार्यक्रम 9 जून को होगा.

पढ़ेंःविश्व पर्यावरण दिवस 2023 : अधिकारियों और आमजन ने 3 किलोमीटर की दौड़ लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

एक पेड़ देश के नाम मुहिमः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से चलाई जा रही पर्यावरण गतिविधि के तहत एक पेड़ देश के नाम अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत इस मुहिम में बीज से पौधे बनाने की विधि का प्रशिक्षण दिया जाता है. पर्यावरण गतिविधि के माध्यम से सभी से इस प्रकार तैयार पौधे को स्वयं के घर पर लगाने का आह्वान किया है. इसके अलावा संघ शिक्षा वर्ग में पर्यावरण प्रेमी संकल्पना के आधार पर भोजन पैकेट जमा करते समय प्लास्टिक थैली की बजाय कागज की थैली का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं प्लास्टिक की जगह बैनर भी कपड़े पर बनाए जाते हैं. खाद्य सामग्री में आई प्लास्टिक से इको ब्रिक्स बनाने का कार्य होता है. बर्तन धोने और स्नान में कम से कम पानी खर्च करने के लिहाज से भी वर्ग में शामिल हुए स्वयंसेवकों को ट्रेनिंग दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details