राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली : शहर की सरकार के लिए शंखनाद के बाद आदर्श आचार संहिता लागू, लापरवाही पर होगी कार्रवाई - City Council Hindaun Karauli

करौली में शहर की सरकार का बिगुल बज चुका है. आगामी माह में आयोजित होने वाले जिले के तीन नगर निकायों के चुनाव के मद्देनजर नगर निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है. जिसकी पालना सुनिश्चित करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने अफसरों को दिशा निर्देश भी दे दिए हैं.

करौली की ताजा हिंदी खबरें, Model code of conduct enforced
करौली में चुनाव को देखते हुए आदर्श आचार संहिता लागू

By

Published : Nov 10, 2020, 7:41 PM IST

करौली.राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से आगामी माह में जिले के तीन नगर निकायों में आम चुनाव की घोषणा करने के बाद नगर निकायों में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है. आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही लापरवाही बरतने पर कारवाई की चेतावनी दी गई है.

जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 42 नगरीय निकायों के आम चुनाव 2020 के लिए कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही करौली जिले के नगरीय निकायों से संबंधित निर्वाचन क्षेत्र नगर परिषद हिण्डौन करौली और नगर पालिका टोडाभीम में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी.

23 नवम्बर को जारी की जाएगी लोक सूचना

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगरीय निकायों के लिए 23 नवम्बर सोमवार को लोक सूचना जारी की जाएगी. इसके साथ ही 27 नवम्बर तक नामांकन पत्र प्रत्येक दिवस प्रातः 10:30 से अपरान्ह 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 1 दिसम्बर मंगलवार प्रातः 10:30 बजे से और 3 दिसम्बर अपरान्ह 3 बजे तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. 4 दिसम्बर को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा और 11 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा और 13 दिसम्बर को मतगणना प्रातः 9 बजे से की जाएगी.

अध्यक्ष पद के लिए 14 दिसम्बर को होगी लोक सूचना जारी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 14 दिसम्बर को लोक सूचना जारी की जाएगी. इसके साथ ही 15 दिसम्बर तक नामांकन पत्र प्रत्येक दिवस प्रातः 10:30 से अपरान्ह 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 16 दिसम्बर प्रातः 10:30 बजे से और 17 दिसम्बर अपरान्ह 3 बजे तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. 17 दिसम्बर को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा और 20 दिसम्बर रविवार को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा. 20 दिसम्बर को मतदान समाप्ति के बाद मतगणना की जाएगी.

पढ़ें-आरक्षण की आग : करौली-हिंडौन हाईवे पर गुर्जरों ने पेड़ों की टहनियां डालकर लगाया जाम...

उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव 21 दिसम्बर को

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपाध्यक्ष पद का चुनाव 21 दिसम्बर सोमवार को किया जाएगा. जिसमें प्रातः 10 बजे बैठक प्रारंभ की जाएगी और प्रातः 11 बजे नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे. 11:30 बजे नामांकन पत्रों की संवीक्षा और संवीक्षा के बाद दोपहर 2 बजे तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. यदि आवश्यक हुआ तो मतदान अपरान्ह 2:30 बजे से सायं 5 बजे तक कराया जाएगा उसके बाद मतगणना की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details