राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: विधायक रमेश मीणा ने लिया पुलिया निर्माण कार्य का जायजा, अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य के दिए निर्देश

करौली में पूर्व मंत्री और सपोटरा विधायक रमेश मीणा ने मंडरायल उपखंड के डांग क्षेत्र में इमरतापुरा के समीप निर्माणाधीन पुलिया के कार्य का निरीक्षण किया. विधायक ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांची और अधिकारियों को निर्धारित समय अवधि में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए हैं.

culvert construction work in karauli
रमेश मीणा ने लिया पुलिया निर्माण कार्य का जायजा

By

Published : Apr 21, 2021, 3:16 PM IST

करौली.जिले में पूर्व मंत्री और सपोटरा विधायक रमेश मीणा ने मंडरायल उपखंड के डांग क्षेत्र में इमरतापुरा के समीप निर्माणाधीन पुलिया के कार्य का बुधवार को निरीक्षण किया. जहां विधायक ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांची और अधिकारियों को निर्धारित समय अवधि में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए.

गौरतलब है कि दुर्गम क्षेत्र में विधायक के प्रयासों से 6 लाख 40 हजार रुपए की राशि से पुलिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शरद मीणा भी मौजूद रहे.

पढ़ें:कोरोना महामारी के बीच प्रसिद्ध आस्थाधाम कैला देवी मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान हुए संपन्न, कोरोना महामारी का खात्मा करने की मां से की विनती

जिसपर अधिशासी अभियंता ने विधायक को कार्य प्रगति की जानकारी दी. साथ ही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को लेकर भी चर्चा की. विधायक ने कहा कि डांग क्षेत्र में चल रहे पुलिया निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी. जहां पहले बारिश के दिनों में रास्ता बंद हो जाता था, लेकिन पुलिया निर्माण के बाद आवागमन सुचारू रह सकेगा.

इस दौरान सुरेश बिंदापुरा मंडरायल के पूर्व सरपंच योगेश शर्मा, ओण्ड सरपंच ज्ञान चंद मीणा जामफल मोगे पुरा रामसहाय गुरदह सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. असके अलावा मौके पर ग्रामीणों ने विधायक को बिजली सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया. इसपर विधायक ने जल्द ही समस्या समाधान का आश्वासन दिया है.

प्रशासन को ठेंगा दिखाकर हो रहा था भागवत कथा, पुलिस 24 लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज..

करौली में कोरोना गाइडलाइन की अवलेहना कर पुलिस प्रशासन को ठेंगा दिखाकर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा था. जिसकी पुलिस को भनक लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कथावाचक पंडित सहित दो दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में भी जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details