करौली.सपोटरा विधानसभा से विधायक रमेश चंद्र मीना ने अपने निवास पर जनसुनवाई की. सुनवाई के दौरान उन्होंने तत्काल समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. विधायक मीना ने कहा कि करौली से मध्यप्रदेश तक नेशनल हाईवे का निर्माण करवाना, रीको और फैक्ट्रियों को स्पेशल पैकेज दिलवाना, चंबल का पानी करौली के लोगों तक पहुंचाना और शिक्षा के लिए मेडिकल कॉलेज व इंजीनियर कॉलेज का निर्माण कराने का प्रयास रहेगा.
विधायक ने कहा कि फरियादियों के अभाव-अभियोग सुनकर अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में ज्यादातर बिजली की समस्या मिली है. मंडरायल इलाके में भी टाइगर की दहशत की वजह से ग्रामीणों ने दिन में बिजली देने की मांग की. ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जिला कलेक्टर और विद्युत विभाग के अधिकारियों से बातकर समस्या समाधान करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा बिजली के ट्रांसफार्मर फूंकना, राजस्व संबंधित विवाद, पुलिस संबंधित और सड़क समस्या मिली है.
यह भी पढ़ें:मंत्री प्रमोद जैन भाया की वजह से झालावाड़ में कांग्रेस का रिजल्ट जीरोः कांग्रेस जिलाध्यक्ष
पूर्व मंत्री ने कहा कि सपोटरा उपखंड मुख्यालय पर पानी भराव समस्या भी आई है. उसका निदान होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि अब तक वहां पर पानी भराव की समस्या का समाधान हो जाता. लेकिन कानूनी पेचीदगियों की वजह से वहां पर काम नहीं हो पा रहा है. नगरपालिका घोषित होते ही वहां पर सबसे पहले नाले का निर्माण करवाया जाएगा. रोजाना 100-150 शिकायतें मिल रही हैं, जिस विभाग से संबंधित शिकायत होती हैं. उस अधिकारी से वार्ता करके फरियादियों की समस्या समाधान के निर्देश दिए जाते हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि जब भी वह करौली रहते हैं, जिले के अधिकारियों से सवांद करते हैं. यहां जनता की समस्याओं से रूबरू होते हैं और प्रयास रहता है कि जनता की समस्या का समाधान हो, साथ ही जिले का विकास भी हो.
यह भी पढ़ें:राजस्थान में जल्द शुरू हो सकता वैध बजरी खनन, 8 लीजों को मिली एनओसी...SC के आदेश का इंतजार
शिक्षा मंत्री से मिलकर अध्यापकों की कमी को किया जाएगा दूर