करौली. जिले के टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र में विधायक पृथ्वीराज मीना ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए राजकीय अस्पतालों में चिकित्सा सेवाएं बढ़ाने के उद्देश्य से विधायक कोष से 15 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है. साथ ही विधायक ने आमजन से बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.
सोशल मीडिया के जरिए क्षेत्र के युवाओं की ओर से स्थानीय विधायक से विधानसभा क्षेत्र के राजकीय चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने एवं जीवनदायिनी गैस ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने की मांग पर संज्ञान लेते हुए विधायक पृथ्वीराज मीणा ने विधानसभा क्षेत्र के राजकीय चिकित्सालयों में स्वास्थ्य सेवाएं एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए विधायक कोष से 15 लाख रुपए देने की अनुशंसा की है.
पढ़ें:नाइट कर्फ्यू के दौरान प्रशासन की कार्रवाई जारी, गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले वाहनों के काटे चालान
क्षेत्रीय विधायक द्वारा कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के दौरान महामारी की चपेट में आने वाले मरीजों को परेशानियों से निजात दिलाने के उद्देश्य से मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भेजे गये पत्र में बताया है कि विधायक कोष से विधानसभा क्षेत्र के उपखंड टोडाभीम और नादौती में कोरोना महामारी मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को स्वास्थ्य सेवाओं एवं आक्सीजन की व्यवस्था के लिए 15 लाख रुपये की स्वीकृति जारी गई है. इस कार्य की कार्यकारी ऐजेंसी चिकित्सा विभाग को बनाया जाए. विधायक ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सरकार की गाइडलाइन का पालन करें. अतिआवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें और अपना व परिजनों का ध्यान रखें.