राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पायलट गुट के विधायक ने करौली SP पर लगाए गंभीर आरोप, सीएम को लिखा पत्र

करौली पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा पर पायलट गुट के टोडाभीम विधायक पृथ्वीराज मीणा ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाया है. विधायक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर पुलिस अधीक्षक को जिले से हटाने की मांग की है.

Karauli SP Mridul Kachhawa, MLA Prithviraj Meena
करौली SP पर लगाए गंभीर आरोप

By

Published : Oct 17, 2021, 7:27 PM IST

करौली.टोडाभीम विधायक पृथ्वीराज मीणा ने पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. इसको लेकर विधायक ने सीएम गहलोत को पत्र लिखकर उन्हें जिले से हटाने की मांग की है. हालांकि, करौली विधायक और करौली-धौलपुर सांसद ने पुलिस अधीक्षक पर लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

करौली विधायक लाखन सिंह और रमेश चन्द्र मीना और करौली-धौलपुर सासंद डॉ. मनोज राजोरिया ने कहा कि हमें कभी भी जनता ने शिकायत नहीं की. ना ही हमारे सामने ऐसा कोई प्रकरण आया है. उन्होंने कहा कि जब भी पुलिस अधीक्षक को किसी काम के लिए बोला, उस पर तुरंत एक्शन हुआ है. जिले के अन्य जनप्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नजर आए. विधायक लाखन सिंह ने आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है. पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने टोडाभीम विधायक पृथ्वीराज मीणा के आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताया है.

विधायक का लिखा पत्र

यह भी पढ़ें.गहलोत सरकार को उपखंड से प्रदेश स्तर तक घेरेगी भाजपा, 15 दिसंबर को प्रदर्शन में 2 लाख कार्यकर्ताओं के जुटने का दावा

विधायक पृथ्वीराज मीणा ने सीएम अशोक गहलोत को लिखे पत्र में बताया है कि करौली पुलिस अधीक्षक का कार्य और व्यवहार आमजन के प्रतिकूल है. पुलिस अधीक्षक करौली का व्यवहार गैर जिम्मेदाराना है, जो कि लोकतंत्र में ठीक नहीं है. पुलिस अधीक्षक करौली के संरक्षण में जिले में भारी भ्रष्टाचार पनप रहा है. इनके आने के बाद से जिले के सभी थानों से मासिक बंदी और बजरी निकासी पर भारी रुपए लेकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, जो कि पहले बंद हो चुका था. करौली जिले की स्थापना से अब तक ऐसा भ्रष्ट अधिकारी जिले में नहीं आया है. विधायक पृथ्वीराज मीणा ने सीएम अशोक गहलोत को लिखें पत्र में मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए पुलिस अधीक्षक करौली को तुरंत अपने पद से हटाकर किसी अन्य अधिकारी को जिले में पुलिस अधीक्षक लगाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें.गहलोत के दिल्ली से लौटने पर पूनिया का तंज, कहा- जो लौट के आए उन्हें क्या कहते हैं, मुझे पता नहीं

करौली विधानसभा क्षेत्र से बीएसपी से चुनाव जीतकर कांग्रेस में शामिल हुए और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खास विधायकों में पहचान रखने वाले विधायक लाखन सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि करौली मे एसपी का कार्यकाल श्रेष्ठ है. अपराधियों पर लगाम लगाया गया है. कानून व्यवस्था भी मजबूत हुई है. अब यह बात समझ से परे है कि उन्होंने आरोप किस आधार पर लगाए हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने भी ऐसे आरोपों से इंकार किया है. करौली-धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया ने कहा कि मृदुल कच्छावा एक ईमानदार और दबंग ऑफिसर हैं. उन्होंने धौलपुर और करौली में दस्यू का सफाया किया है.

एसपी बोले-आरोप पूरी तरह बेबुनियाद और निराधार

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि टोडाभीम विधायक पृथ्वीराज मीणा ने भ्रष्टाचार के लगाए गए आरोप पूरी तरह बेबुनियाद और निराधार है. जनप्रतिनिधियों से तो दूर की बात आमजन से भी मैंने कभी बदतमीजी की हो तो कोई बताएं. आज तक मैंने किसी परिवादी के साथ भी गलत व्यवहार नहीं किया. भ्रष्टाचार के लगाए गए आरोपों की जांच पुलिस मुख्यालय या सरकार करवा सकती है. सोशल मीडिया पर युवा एसपी के समर्थन में पोस्ट कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details