करौली.विधायक लाखन सिंह मंगलवार को करौली दौरे पर रहे. इस दौरान विधायक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर जुबानी प्रहार किया. साथ ही नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस का बोर्ड बनने का दावा किया.
'करौली में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय' विधायक लाखन सिंह ने कहा कि नगर निकाय चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक ली है. बैठक में दावेदारों से आवेदन लिए है, जिन-जिन लोगों ने आवेदन दिए हैं, उनके लिए एक कमेटी बनाई गई है. कमेटी द्वारा आवेदनों की जांचकर दावेदारों का चयन किया जाएगा. जो दावेदार टिकाऊ-जिताऊ और कांग्रेस का कार्यकर्ता होगा. उसको कांग्रेस पार्टी की तरफ से टिकट दिया जाएगा. यह निश्चित है कि करौली में कांग्रेस पार्टी का नगर निकाय चुनाव बोर्ड बनेगा. विधायक ने बताया कि करौली नगर परिषद में 55 वार्ड हैं और कांग्रेस पार्टी की तरफ से 55 वार्डों में कांग्रेस दावेदार उतारने जा रही है.
यह भी पढ़ें:भाजपा सरकार में वार्डों के पुनः सीमांकन को दुरुस्त किया जाएगा, फिर 2 नहीं एक नगर निगम होगाः भाजपा
विधायक ने बताया कि शहर की सरकार बनाने के लिए सरकार ने अब तक दो साल के अंदर जो काम किए हैं, उन कार्यों को लोगों को बताया जाएगा और आने वाले समय में शहर के विकास के लिए क्या-क्या काम किए जाएंगे. यह कांग्रेस पार्टी का मैनिफेस्टो रहेगा. विधायक ने कहा कि करौली नगर परिषद की हालत बहुत खस्ता हाल है. परिषद की इनकम भी बहुत कम है, जिस वजह से कर्मचारियों का वेतन भी समय पर नहीं मिलता है. दूसरी तरफ सरकार की तरफ से जो वेतन के लिए पैसा आता है, वो भी कम आता है. इसके लिए एक प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा जाएगा और सरकार से मांग की जाएगी कि कर्मचारियों का वेतन सरकार द्वारा दिया जाए.
पार्टी में कोई कमी है तो कपिल सिब्बल बैठकर सुलझाएं...
कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल द्वारा बिहार चुनाव में कांग्रेस की हार की वजह कांग्रेस के प्रमुख लोगों पर आरोप लगाने के मामले पर विधायक ने कहा कि कपिल सिब्बल द्वारा जो कांग्रेस के वरिष्ठ उप प्रमुख नेताओं पर आरोप लगाए हैं और नाराजगी जताई है वो गलत है. विधायक ने कहा कि अगर परिवार या पार्टी में कोई कमी है या नाराजगी है तो उसे बैठकर सुलझाना चाहिए. न कि मीडिया पर बयान देकर कोई चर्चा करनी चाहिए, यह गलत है.
बीजेपी खुद नहीं संभाल पा रही अपना घर...
बीजेपी के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया द्वारा पंचायत चुनाव की सभा के दौरान कांग्रेस और सरकार द्वारा सचिन पायलट की उपेक्षा करने के मामले पर विधायक ने कहा कि बीजेपी खुद अपने घर को नहीं संभाल पा रही है. बीजेपी में भी बहुत से ग्रुप बने हुए हैं, जिस तरीके से अभी हुए नगर निगम चुनाव में टिकटों का वितरण हुआ, वह विधायकों के बगैर सहमति के दिए गए थे. इसके बावजूद भी वो अन्त में जाकर एक हुए, विधायक ने कहा कि हर पार्टी में मनमुटाव चलता रहता है. चाहे वो बीजेपी हो या कांग्रेस.
MLA लाखन सिंह से खास बातचीत मंत्री मेघवाल के निधन से कांग्रेस को कोई बहुत बड़ी क्षति...
राजस्थान सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए विधायक लाखन सिंह ने कहा कि दो साल मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल के साथ रहा हूं. मास्टर भंवरलाल सरल स्वभाव और अपनी बात के धनी थे. जब वे कोई बात कहते थे तो यह मानो कि वो काम पक्का हो गया. विधायक ने मास्टर भंवरलाल मेघवाल की स्मृति को सुनाते हुए कहा कि एक बार मैं उनके पास बाल संरक्षण ईकाई में चयन के काम को लेकर गया था और काम को देकर आ गया. फिर उसके बाद विधायक ने मंत्री मास्टर भंवरलाल से पूछा की वो काम हो गया क्या? तो मंत्री ने बोला आपने वो काम दे दिया क्या. विधायक ने कहा दे दिया. तो मंत्री बोले फिर वो काम हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:भाजपा ने की ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग, सांसद दीया कुमारी ने CM को लिखा पत्र
विधायक ने भावुक होते हुए कहा कि थोड़े दिन बाद ही वो काम हो गया. मास्टर भंवरलाल एक ऐसे मंत्री थे कि उनसे अगर कोई काम के लिए बोला तो वह काम होना निश्चित था और अगर कोई काम नहीं होने वाला था तो वह स्पष्ट मना कर देते थे. विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मंत्री भंवरलाल के जाने से देश-प्रदेश को बहुत क्षति पहुंची है और उनकी पूर्ति होना बड़ा मुश्किल है. मंत्री भंवरलाल एससी जाति का एक बड़ा चेहरा थे और 40 साल से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय थे. वहीं विधायक ने कोरोना के फैलते प्रकोप को लेकर कहा कि देश-प्रदेश सहित विदेशों में कोरोना महामारी का कहर जारी है. जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक मास्क ही इसकी दवाई है. इसलिए आमजन को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना चाहिए.