करौली.राजस्थान प्रदेश में शनिवार को तीन विधानसभा क्षेत्रों में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर पीसीसी प्रदेश उपाध्यक्ष, उदयपुर संभाग के प्रभारी और करौली विधायक लाखन सिंह मीना ने ईटीवी भारत से बात करते हुए दावा किया है कि तीनों सीटों पर कांग्रेस अपना परचम लहराएगी. इस प्रकार से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते 2 सालों में काम किया है और जिस प्रकार से हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है, उस हिसाब से प्रदेश की जनता कांग्रेस को अपना समर्थन देगी.
विधायक लाखन सिंह ईटीवी भारत से खास चर्चा करते हुए बताया कि तीनों उपचुनाव विधानसभा क्षेत्रों का चुनाव प्रचार जारी है. तीन उपचुनाव में निश्चित है. कांगेस के उम्मीदवार विजयी घोषित होंगे. विधायक ने बताया कि जिस प्रकार से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सब वर्ग के लोगों को साथ मे लेकर काम किया है. हर विधानसभा में मुख्यमंत्री ने इस बार जिस प्रकार का बजट पेश किया है. शायद ही राजस्थान में पहली बार ऐसा बजट पेश हुआ होगा. बजट में मुख्यमंत्री ने सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए विकास की गंगा बहाई है. विधायक ने कहा कि करौली जिले में भी इन दो साल के अन्दर इतने जबरदस्त विकास के काम हुए हैं, जो विगत 70 सालों में नहीं हुए हैं.