राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश की तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की होगी जीत: विधायक लाखन सिंह - राजस्थान में विधानसभा चुनाव

प्रदेश में तीन विधानसभा में हो रहे उपचुनाव को लेकर पीसीसी प्रदेश उपाध्यक्ष और करौली विधायक लाखन सिंह मीना ने कहा कि तीनों सीटों पर कांग्रेस अपना परचम लहराएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते 2 सालों में जिस तरह से काम किया है, उससे प्रदेश की जनता कांग्रेस को अपना समर्थन देगी.

Karauli news, byelection in rajasthan
प्रदेश की तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की होगी जीत

By

Published : Apr 16, 2021, 5:47 PM IST

करौली.राजस्थान प्रदेश में शनिवार को तीन विधानसभा क्षेत्रों में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर पीसीसी प्रदेश उपाध्यक्ष, उदयपुर संभाग के प्रभारी और करौली विधायक लाखन सिंह मीना ने ईटीवी भारत से बात करते हुए दावा किया है कि तीनों सीटों पर कांग्रेस अपना परचम लहराएगी. इस प्रकार से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते 2 सालों में काम किया है और जिस प्रकार से हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है, उस हिसाब से प्रदेश की जनता कांग्रेस को अपना समर्थन देगी.

प्रदेश की तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की होगी जीत

विधायक लाखन सिंह ईटीवी भारत से खास चर्चा करते हुए बताया कि तीनों उपचुनाव विधानसभा क्षेत्रों का चुनाव प्रचार जारी है. तीन उपचुनाव में निश्चित है. कांगेस के उम्मीदवार विजयी घोषित होंगे. विधायक ने बताया कि जिस प्रकार से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सब वर्ग के लोगों को साथ मे लेकर काम किया है. हर विधानसभा में मुख्यमंत्री ने इस बार जिस प्रकार का बजट पेश किया है. शायद ही राजस्थान में पहली बार ऐसा बजट पेश हुआ होगा. बजट में मुख्यमंत्री ने सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए विकास की गंगा बहाई है. विधायक ने कहा कि करौली जिले में भी इन दो साल के अन्दर इतने जबरदस्त विकास के काम हुए हैं, जो विगत 70 सालों में नहीं हुए हैं.

यह भी पढ़ें-JNVU हॉस्टल में रहने वाले छात्र कोरोना संक्रमित, कुलपति ने होस्टल खाली करवाने के दिए निर्देश

विधायक ने कहा कि करौली शहर मे भद्रावती नदी के सौंदर्यीकरण के लिए 30 करोड़ रुपए की राशी आवंटन की गई है, जिससे करौली शहर की कायापलट होगी. विधायक ने कहा कि कई जगह कॉलेज खोले गए हैं. जीएसएस खोले गए हैं. पीएचसी को सीएचसी बनाया गया है. विधायक ने ईटीवी भारत के माध्यम से करौली विधानसभा की जनता और अपनी ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि करौली का विकास हुआ है और आने वाले समय में भी ऐसे ही विकास होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details