राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत राज के 1 साल पर विधायक लाखन सिंह ने कहा- ऐसे कई कार्य हुए हैं जो 70 साल में नहीं हुए - CAA मामले पर लाखन सिंह कटकड

करौली विधायक लाखन सिंह कटकड़ ने सरकार की एक साल की उपलब्धियों को लेकर ईटीवी भारत से खास चर्चा की. इस दौरान विधायक ने प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ की. सरकार के आने वाले वक्त में प्रदेश की जनता के सर्वांगीण विकास का दावा किया. तो वहीं, नागरिकता संशोधन बिल, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर जमकर हमला बोला.

Rajasthan Ashok Gehlot 1 year Jaipur, राजस्थान अशोक गहलोत 1 साल जयपुर
गहलोत सरकार के 1 साल पर विधायक लाखन सिंह

By

Published : Dec 21, 2019, 11:34 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 7:44 PM IST

करौली.गहलोत सरकार के 1 साल पर बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक लाखन सिंह कटकड ने बताया कि एक साल में ऐसे कई कार्य हुए है जो 70 सालों में नहीं हुए. राजस्थान सरकार अपनी 1 साल की वर्षगांठ का जश्न मना रही है. सरकार के 1 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में करौली विधानसभा क्षेत्र से बसपा के टिकट पर जीतकर कांग्रेस में शामिल हुए विधायक लाखन सिंह कटकड़ ने ईटीवी भारत से खास चर्चा की.

विधायक ने कहा जब मैं करौली विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित हुआ तभी मैंने सोच लिया की जिले के लिए कुछ करना है. जब पहली बार विधानसभा में पहुंचा तो मैंने करौली विधानसभा की लगभग 48 समस्याएं विधानसभा में रखी आज कांग्रेस पार्टी को राजस्थान में एक वर्ष पूरा हो गया है. करौली के अंदर एक साल में ऐसे कई कार्य हुए है जो 70 सालों में नहीं हुए.

गहलोत सरकार के 1 साल पर विधायक लाखन सिंह

विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में करौली में मेडिकल कॉलेज की मांग, करौली मे बायपास की मांग, मासलपुर मे स्टोन मार्ट की मांग,मासलपुर में पंचायत समिति बनवाने को लेकर, रोड़वेज डिपो को लेकर जैसी कई मांगे विधानसभा में उठाई थी.जिनमे से ज्यादतर वादे कांग्रेस सरकार द्वारा करौली में पूरे किये जा चुके है.जो बचे है वह भी जल्द ही पुरे हो जायेंगे. जिले मे पेयजल समस्या के बारे मे विधायक ने कहा की करौली में पेयजल की बहुत अधिक समस्या है. जिस समस्या को लेकर हम कई बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस बारे में वार्ता कर चुके हैं. और विधानसभा में भी ये प्रश्न मेरे द्वारा उठा दिया गया है. कांग्रेस सरकार द्वारा जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा.

विधायक लाखन ने कहा की चम्बल नदी के पानी को पांचना बांध और सूखी पड़ी कई नदियों में छोड़ा जाएगा ताकि करौली का जल स्तर बढ़ जाएगा और चम्बल नदी के पानी को सीवरेज के जरिये घरों तक पहुंचाया जाएगा. जिससे करौली में पैदा हो रही पानी की किल्लत खत्म हो जाएगी और बिजली, सड़क जैसी कई तरह की समस्याएं है जिनको समाप्त करने का सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

गहलोत सरकार के 1 साल पर विधायक लाखन सिंह

पढ़ें- बीजेपी के प्रदर्शन में नाराज वसुंधरा राजे ने मंच पर चढ़ने से किया मना, आखिर क्यों?

करौली जिला आशावित जिला होने के बावजूद भी अधिकारियों के रिक्त पड़े पदों के मामले पर विधायक ने कहा कि इससे पहले करौली में तहसीलदार एसडीएम आदि पोस्ट खाली थी जिनको लेकर कलेक्टर से फीडबैक लिया. और मुख्यमंत्री से मिलकर लगभग पोस्ट पर अधिकारी आ गए हैं. वहीं जो भी पोस्ट खाली है उनको भी जल्दी ही भरा जाएगा. करौली में रोडवेज बस डिपो और मासलपुर में स्टोन मार्ट के काम को लेकर विधायक ने कहा कि रोड़वेज बस डिपो की समस्या को लेकर परिवहन मंत्री से मुलाकात की है. उन्होंने आश्वस्त किया है कि जल्द ही करौली में रोडवेज बस डिपो चालू करवाया जाएगा. इसके अलावा बजट की कमी है. लेकिन, शीघ्र ही बजट आते ही मासलपुर मे स्टोन मार्ट का काम भी चालू करवा दिया जाएगा.

पढ़ें- राज्यपाल कलराज मिश्र रविवार को नाथद्वारा में करेंगे श्रीनाथजी के दर्शन...

CAA मामले में विधायक ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा की पहले संविधान नागरिकता बिल मे एक नियम था की जो बाहर का एन आर आई देश में 11 साल रह जाता था.उसको सदस्यता दे दी जाती थी. लेकिन उस बिल को बदल दिया गया है.भाजपा को धर्म के आधार पर लोगों को बांटना नहीं चाहिए. पहले के हिसाब से इस बिल को पारित करना चाहिए था. विधायक ने प्याज के बढ़ते दामों पर कहा कि देश आज आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है.बेरोजगारी दिनोंदिन बढ़ रही है, केंद्र सरकार की जो नीति रही है.

इसी के साथ उन्होने कहा नोटबंदी, जीएसटी लगाना, इन नीतियों की ही खातिर व्यापार ठप हो गए हैं. व्यापारी कमजोर हो गया है. व्यापारी कर्ज में डूब गए हैं और उनको आत्महत्या का रास्ता अपनाना पड़ रहा है. इस समय देश की स्थिति बहुत खराब है. महंगाई आसमान छू रही है यह बिल्कुल सही बात है.आगामी आने वाले पंचायत चुनाव और नगर निकाय के चुनाव के मामले में विधायक ने कहा की विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही पंचायत चुनावों में पंच, सरपंच, प्रधान,जिला प्रमुख कांग्रेस के ही बनेंगे. नगर निकाय चुनाव में भी कांग्रेस का ही बोर्ड बनेगा.

Last Updated : Dec 22, 2019, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details