राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधायक लाखन को प्रदेश संगठन में जनरल सेक्रेटरी का मिला पद, बधाई देने के लिए समर्थकों का लगा तांता - लाखन सिंह को समर्थकों ने बधाई दी

करौली विधायक लाखन सिंह ने अपने आवास पर फरियादियों के अभाव-अभियोग सुनकर मौके पर अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए. इस मौके पर विधायक को कांग्रेस प्रदेश संगठन की जारी लिस्ट में जनरल सेक्रेटरी की जगह मिलने पर उनके समर्थकों का बधाई देने का भी तांता लगा रहा.

karauli MLA Lakhan singh, karauli news, करौली विधायक लाखन सिंह, लाखन सिंह बने जनरल सेक्रेटरी, प्रदेश संगठन में जनरल सेक्रेटरी, लाखन सिंह को समर्थकों ने बधाई दी, Supporters congratulated Lakhan Singh
बधाई देने के लिए समर्थकों का लगा तांता

By

Published : Jan 7, 2021, 12:46 PM IST

करौली.विधायक लाखन सिंह गुरुवार को करौली दौरे पर रहे. इस दौरान विधायक ने आवास पर फरियादियों के अभाव-अभियोग सुनकर मौके पर अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए. इस अवसर पर विधायक लाखन को कांग्रेस प्रदेश संगठन की जारी लिस्ट में जनरल सेक्रेटरी का पद मिलने से उत्साहित समर्थकों ने उन्हें बधाई दी.

बधाई देने के लिए समर्थकों का लगा तांता

विधायक लाखन सिंह ने बताया कि आवास पर फरियादियों की जनसुनवाई की गई. ज्यादातर समस्या तबादलों से संबंधित मिली है. कुछ लोगों के तो तबादले हो गए हैं. लेकिन जिन लोगों के नहीं हुए हैं. उनकी सूची बनाकर वापस भेजी जा रही है. इसके अलावा शहर और ग्रामीण इलाकों मे बिजली, पानी और सड़क की समस्या मिली है. इन समस्याओं को चिन्हित किया जा रहा है. इन्हें शीघ्र ही दुरस्त किया जाएगा, जिससे लोगों को समस्याओं से निजात मिल सके.

यह भी पढ़ें:राजस्थानः स्कूल संचालकों ने 18 जनवरी से स्कूल खोले जाने का किया स्वागत

विधायक ने बताया कि केंद्र सरकार ने किसानों पर थोपे गए काले कृषि कानून को लेकर सरकार किसानों के साथ खड़ी हुई है. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार गांव-गांव जाकर कृषि कानून को लेकर लोगों को जागृत किया जाएगा. जनता कृषि कानून को लेकर आक्रोशित है और राजस्थान में भी आंदोलन करने का विचार बना रही है. अगर जरूरत पड़ी तो जनता के साथ दिल्ली तक कूच करने को लेकर तैयार रहेंगे.

समस्याओं और विकास के मुद्दों को लेकर मिले लोग

करौली की समस्याओं और विकास के मुद्दों के शीघ्र क्रियान्वयन के लिए शहर के प्रबुद्ध नागरिकों का एक शिष्टमंडल विधायक लाखन सिंह मीणा से मुलाकात कर करौली में मेडिकल कॉलेज शुरू करने, आरयूआईडीपी फेस चार का काम शीघ्र शुरू करवाने के लिए आरयूआईडीपी फेस 4 के अधिकारियों से टेंडर निकलवाने और शहर में स्थित चिकित्सालय को परिवर्तित कर सेटेलाइट अस्पताल या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए सरकार से स्वीकृत करवाने की मांग की. इस पर विधायक ने सभी मांगों को लेकर संबधित मंत्रियों को पत्र लिखने और व्यक्तिगत रूप से मिलकर इन समस्याओं का तुरंत समाधान करवाने का भरोसा दिया. प्रतिनिधिमंडल में राजेश सारस्वत, एडवोकेट उधो सिंह, पूरन प्रताप चतुर्वेदी, गोविंद सराफ, अशोक गुप्ता, अरुण जिंदल, कन्हैया लाल शर्मा, चंद्र प्रकाश मीणा और अभिषेक गुजराती शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details