करौली.केंद्रीय बजट को पेश करने के बाद से ही सभी की भिन्न-भिन्न प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. राजस्थान सरकार में खाद्य नागरिक उपभोक्ता मामलात मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि बजट में सिर्फ लोक-लुभावनी घोषणाएं हैं. यह बजट सिर्फ कागजों का पुलिंदा बन कर रह गया है. इसमें किसी भी तरह की स्पष्ट नीति नहीं बताई गई है.
मीणा ने कहा कि नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं, जिसने विश्व के सबसे ज्यादा देशों के दौरे किए. उसके बाबजूद भी रिजल्ट शून्य है. किसी प्रकार का निवेश देश में नहीं आया है. यह सरकार पीपीपी मॉडल वाली सरकार है. साथ ही सरकार देश की परिसंपत्तियों को बेचने का काम कर रही है.