करौली.पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री रमेश मीणा ने रविवार को कैलादेवी के लक्खी मेले का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान मेले मे व्यवस्थाओं की पोल खुलती नजर आई. यहां अवैध पार्किंग संचालित पाई गई. वहीं, जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए मिले. इस दौरान मंत्री ने मौके पर ही अवैध पार्किंग वसूली की रसीद बुक जब्त करवाई और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.
मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित अन्य जिलों से आए श्रद्धालुओं ने बताया कि पार्किंग संचालक मनमानी राशि वसूल रहे हैं. 100-100 रुपए की पार्किंग रसीद दी जा रही है. साथ ही उन्होंने पार्किंग संचालकों पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया. विकास अधिकारी ने बताया कि जो रसीद बुक मौके से जब्त की गई है, वह पंचायत समिति की ओर से जारी नहीं की गई है. इस पर मंत्री ने पार्किंग संचालक के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए.
पढ़ें. नवरात्रि पर सजा मां कैला देवी का दरबार, मत्था टेकने को उमड़ रहे श्रद्धालु
एक खेत में वाहनों का जमावड़ा देख मंत्री वहां पहुंचे तो पता चला कि वहां अवैध रूप से पार्किंग संचालित हो रही है. वाहन मालिकों से पूछताछ में पता चला कि उनको ग्राम पंचायत की पार्किंग शुल्क वसूली की रसीद दी गई है. जब विकास अधिकारी ने उन रसीदों को देखा तो वो भी फर्जी निकले. मंत्री ने कैलादवी आस्था धाम में गंदगी सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी अधिकारियों से नाराजगी जताते हुए सुधार की हिदायत दी.
तहसीलदार ने कहा 'न' फिर भी एसडीएम ने दी परमिशन :निरीक्षण के दौरान मंत्री रमेश मीणा कैलादेवी आस्था धाम में शक्ति निवास और नरसी गेस्ट हाउस के समीप संचालित मनोरंजन के साधन केंद्र स्थलों पर भी पहुंचे. यहां भी अनुमति आदेश का घालमेल नजर आया. मेला मजिस्ट्रेट दीपांशु सागवान, कैलादेवी डीएसपी गिर्राज मीणा की मौजूदगी में संचालकों से अनुमति आदेश मांगे गए तो वह बगले झांकने लगे.
नरसी गेस्ट हाउस के समीप नन्नू खा के संचालित मनोरंजन केंद्र के मामले में तहसीलदार महेंद्र जैन ने मंत्री को बताया कि उन्होंने कन्जेस्टेड जगह होने के कारण अनुमति नहीं देने का सुझाव दिया था. इसके बावजूद एसडीएम दीपांशु सागवान ने अनुमति दे दी. नन्नू खान ने बताया कि उसे कार्यालय से अनुमति आदेश की कॉपी ही नहीं दी गई है, केवल व्हाट्सएप पर अनुमति आदेश मिला है. इसी प्रकार दूसरे संचालक यादव ने भी व्हाट्सएप पर ही अनुमति आदेश दिखाया.
पढ़ें. Lakkhi Mela in Dholpur : रेहना वाली माता के मंदिर में भरा मेला, कलेक्टर-एसपी ने किया शुभारंभ
जिम्मेदार अधिकारियों पर अब उठे सवाल :मंत्री रमेश मीणा की ओर से मेले के निरीक्षण में खुली व्यवस्थाओं की पोल के बाद जिम्मेदार अधिकारियों और व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं. क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व लोगों का कहना है कि 8 दिन से चल रहे मेले में भारी अनियमितता हो रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को नजर नहीं आ रहा. मेले व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारी कागजी औपचारिकताएं पूरी कर पल्ला झाड़ने में लगे हुए हैं. मेला मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारियों ने पार्किंग, मनोरंजन थिएटर बाईपास रोड आदि व्यवस्थाओं का मेला शुरू होने के बाद निरीक्षण ही नहीं किया है. ऐसे में श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.
मंत्री ने कैला माता के दरबार में लगाई धोक :पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने कैला माता के दरबार में धोक लगाकर शांति और खुशहाली की मनोकामना की. मंत्री रमेश मीणा डीएसपी कार्यालय के समीप वाहन से उतरकर पैदल ही मुख्य बाजार होते हुए कैला माता के दर्शन के लिए पहुंचे. इस मौके पर जिला प्रमुख प्रतिनिधि रक्षीलाल बेरवा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और लोग मौजूद रहे. इस दौरान मंत्री ने नवसृजित उप तहसील कैलादेवी कार्यालय के लिए भूमि चिन्हित करने के लिए मोहनपुरा स्टैंड के पास सरकारी जमीन का निरीक्षण किया. मौके पर ही तहसीलदार एवं एसडीएम करौली को उक्त भूमि आवंटित करने के लिए निर्देशित किया.