करौली.राजस्थान के पंचायती राज मंत्री एवं सपोटरा विधायक रमेश चंद्र मीणा (Minister Ramesh Meena on Karauli visit) गुरुवार को करौली दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मंडरायल कस्बे में आयोजित डॉक्टर भीमराव (31st birth anniversary of Dr. Bhimrao Ambedkar) अंबेडकर की 131वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने डॉ अंबेडकर को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही समाज के लोगों से बच्चों को शिक्षित करने की अपील की.
इस दौरान मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर काफी संघर्षशील व्यक्ति थे, उन्होंने इस संविधान को बनाने में काफी संघर्ष किया. मंत्री मीणा ने अपने संबोधन में विशेषकर जाटव समाज से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षा की तरफ आगे बढ़ाने के हर संभव प्रयत्न करें. साथ ही समाज सुधार भी करें. जिससे बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करते हुए आगे बढ़ सकें. उन्होंने कहा कि सभी जातियों को मिलकर आगे बढ़ना होगा, तभी समाज का भला हो सकता है. उन्होंने मंडरायल क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव मदद करने का लोगों को भरोसा दिलाया.