करौली. पंचायती राज एव ग्रामीण विकास मंत्री रमेश मीणा रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र सपोटरा के दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री ने सैनी समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह (Ramesh Meena honored the talents in karauli) में भाग लिया. समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि विकास के लिए लड़ता हूं, जातिवाद के लिए नहीं. हर गरीब और कमजोर वर्ग का विकास करना ही मेरी राजनीति का लक्ष्य है.
मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में जल्द ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा. जहां मुख्यमंत्री क्षेत्र के विकास और समाज के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं. दरअसल पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास रमेश मीणा मंत्री रविवार को सपोटरा स्थित सैनी धर्मशाला में सैनी समाज प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि रहे. कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्धजनों ने मंत्री का साफा और माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया. मंत्री ने समाज की प्रतिभाओं को मेडल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.