राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महंगाई राहत कैंप में कार्मिकों ने की लापरवाही, तो होगी कार्रवाईः रमेश चंद मीणा - ग्रामीण विकास एव पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीणा

करौली में महंगाई राहत कैंप का उद्घाटन पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने फीता काटकर किया. उन्होंने कहा कि अगर किसी कार्मिक ने लापरवाही की, तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

Minister Ramesh Chand Meena on Mehngai Rahat Camp
महंगाई राहत कैंप में कार्मिकों ने की लापरवाही, तो होगी कार्रवाईः रमेश चंद मीणा

By

Published : Apr 24, 2023, 4:57 PM IST

करौली. जिले में सोमवार से महंगाई राहत कैंप की शुरुआत हो गई है, जिसकी शुरुआत ग्रामीण विकास एव पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीणा ने ग्राम पंचायत लांगरा में शिविर का फीता काटकर की. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि हमारा मकसद है कि सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी कार्मिक लापरवाही बरतेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इस दौरान मंत्री का पंचायत सरपंच के नेतृत्व में माला एवं साफ पहनाकर स्वागत किया गया. मंत्री ने बताया कि 30 जून तक चलने वाले इस कैंप में सरकार की 10 बड़ी योजनाओं को लोगों के घर तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के तहत फ्री राशन, फ्री बिजली और सस्ते सिलेंडर का फायदा मिलेगा. जिन लोगों का बिजली का मासिक उपभोग 100 यूनिट तक है, उन्हें इसका चार्ज नहीं देना होगा. अगर 100 यूनिट से ज्यादा का बिल हुआ, तो 3 रुपए प्रति यूनिट की छूट रहेगी. शेष बिजली बिल का पैसा देना होगा.

पढ़ेंःमहंगाई राहत कैंप का आगाज, सीएम अशोक गहलोत बोले- देश में राइट टू सोशल सिक्योरिटी की जरूरत

महंगाई राहत कैंप सुबह 10 से शाम 6 बजे तक चलेंगे. सोमवार से शनिवार तक ये कैंप लगाए जाएंगे. इन 10 स्कीम्स का कैसे फायदा मिलेगा, कैसे रजिस्ट्रेशन होगा और कौन-कौन से डॉक्युमेंट ले जाने होंगे? इन सभी के लिए पंचायत स्तर पर सभी लोगों को जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि जो भी पात्रता रखता है, उसी को सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा. इसलिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं. इस दौरान मंत्री ने कहा कि अगर कोई भी, सरपंच, सेकेट्री, मैट सहित अन्य योजनाओं में भ्रष्टाचार करता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details