करौली.एमबीसी आरक्षण में गुर्जर समाज के लिए आ रही रुकावट को दूर करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर गुर्जर समाज का आंदोलन आठवें दिन भी जारी है. आंदोलन के मद्देनजर आठवें दिन भी ट्रेन सेवा बाधित होने के साथ इंटरनेट सेवा बंद रही. वहीं, सरकार की तरफ से मंत्री अशोक चांदना ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को वार्ता का न्योता देते हुए कहा कि कर्नल बैंसला मेरे पिता तुल्य हैं. वार्ता के लिए उनके स्वागत सत्कार को हरदम तत्पर हूं.
पढ़ें:कर्नल बैंसला ने 9 नवंबर से प्रदेश भर में चक्काजाम की दी चेतावनी, विरोधी गुट ने नकारा विजय का नेतृत्व
बता दें पांच फीसदी आरक्षण सहित विभिन्न मांगों को लेकर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला द्वारा एक नवंबर से बयाना तहसील क्षेत्र के पीलूपुरा गांव मे रेल की पटरियों पर बैठकर आंदोलन किया जा रहा है. आंदोलन की वजह से मुंबई रेल सेवा बाधित हुई है. साथ ही जिले में इंटरनेट सेवा ठप पड़ी हुई है, जिससे आमजन को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इंटरनेट बंद होने से जहां एक ओर ई-मित्र सेवा और स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा बंद पड़ी है. साथ ही लोगों के रोजमर्रा के काम बाधित हो रहे हैं. वहीं, रेल यातायात बाधित होने से दीपावली पर बाहर से आने जाने वाले लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें:सौम्या गुर्जर के समर्थन में कटारिया, कहा- नरपत सिंह राजवी को भी चित्तौड़गढ़ से जयपुर लाकर लड़ाया था चुनाव
वहीं, शनिवार देर शाम फिर एक बार वापस से करौली जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग और एसपी मृदृल कच्छावा ने हिण्डौन सिटी स्थित कर्नल बैंसला के आवास पर पहुंचकर बंद कमरे में करीब 20 मिनट तक वार्ता की और आदोंलन को खत्म करने की बात कही. लेकिन, बात नहीं बन पाई.
मंत्री अशोक चांदना ने कर्नल को दिया वार्ता का न्योता
सरकार की ओर से प्रेस रिपोर्ट जारी कर खेल एवं युवा राज्य मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि मीडिया से ज्ञात हुआ है कि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और उनके प्रतिनिधि सरकार के साथ वार्ता के लिए तैयार हैं. उन्होंने बताया कि पहले भी गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा बयाना में वार्ता के लिए उनको आमंत्रित किया गया था. तत्काल ही भरतपुर पहुंचकर संघर्ष समिति के सदस्यों से वार्ता की थी. कर्नल बैंसला के द्वारा उनको गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की मांगों के लिए वार्ता के लिए पीलूपुरा में भी आमंत्रित किया गया था. तत्काल ही जयपुर से पीलूपुरा के लिए रवाना हुए. लेकिन, दुर्भाग्यवश मुलाकात नहीं हो पाई थी. उन्होंने बताया कि जब वो पीलूपुरा जा रहे थे, तभी रास्ते में अवरोध उत्पन्न होने के कारण नहीं पहुंच पाए. इसके बाद तत्काल कर्नल बैंसला से मोबाइल पर बात की. कर्नल बैंसला ने उनको विजय बैंसला से बात करने के लिए कहा. विजय बैंसला से बात होने के बाद उन्होंने थोड़ी देर में बात करने को कहा. लेकिन, काफी प्रयास के बाद भी संपर्क नहीं हो पाया. राज्य सरकार गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति से उनकी मांगों के लिए वार्ता के लिए तत्पर है और वार्ता के दरवाजे हमेशा ही खुले हुए हैं. उन्होंने कहा कि कर्नल बैंसला और उनके प्रतिनिधि सहित पूरा राज्य जानता है कि ये समय दीपावली के त्यौहार का है और आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मंत्री चांदना ने कहा कि कर्नल बैंसला एवं उनके प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बयाना-हिंडौन में आमंत्रित करता हूं, जिससे उनकी मांगों पर चर्चा कर यथोचित निर्णय लिया जा सके.