करौली. राजस्थान में गुर्जर आरक्षण की 'आग' फिलहाल थमती नजर नहीं आ रही है. हालांकि, समाज के एक गुट ने शनिवार यानी 31 अक्टूबर को जयपुर जाकर सरकार के साथ वार्ता करते हुए 14 बिंदुओं पर समझौता कर लिया था. जबकि दूसरे धड़ा आज यानी 1 नवंबर को पहले से प्रस्तावित आंदोलन के अनुसार बयाना के पीलूपुरा में रेल पटरियों पर बैठ गया और हंगामा शुरू कर दिया. वहीं, गहलोत सरकार की ओर से भरतपुर एसडीएम संजय गोयल एक नया समझौता प्रस्ताव लेकर गुर्जरों के बीच पहुंचे, लेकिन गुर्जर नेता विजय बैंसला ने इस पर सहमति जताने से इनकार कर दिया है.
इसके बाद रविवार रात को हिंडौन पहुंचे मंत्री अशोक चांदना से कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने मिलने से इनकार कर दिया. इसके बाद मंत्री अशोक चांदना बयाना के लिए रवाना हुए. लेकिन बयाना के लिए निकले चांदना को बीच रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसा अज्ञात लोगों की ओर से चांदना को हमले की सूचना मिली थी. इसके बाद मंत्री अशोक चांदना अब जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं. बता दें, गुर्जर नेता हिम्मत सिंह से मिलने चांदना बयाना जा रहे थे.
पढ़ें-ये आंदोलन समाज की मांग है, सरकार की घोषणाओं से हम संतुष्ट नहींः विजय बैंसला