राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः दो दुकानों में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक

करौली के मासलपुर कस्बे में बीती रात दो दुकानों में अचानक आग लग गई, जिसमें दुकान में रखे लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. इसको लेकर दुकानदारों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और नुकसान हुए सामान का मुआवजा मांगा है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

fire in two shops in Karauli
दो दुकानों में लगी आग

By

Published : Mar 1, 2020, 3:01 PM IST

करौली. जिले के मासलपुर कस्बे में बीती रात दो दुकानों में अचानक से आग लग गई, जिससे दुकानों में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. आगजनी की घटना से आक्रोशित लोग मासलपुर थाना पहुंचे और थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर घटना की जांच कराने की मांग की.

करौली दो दुकानों में आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

आगजनी से पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि शनिवार शाम को दुकान बंद करके घर चले गए. देर रात को उनके मोबाइल पर फोन आया कि दुकान में आगजनी की घटना हुई है. सूचना मिलने पर दुकानदार दुकान पर पहुंचा, तो देखा कि दुकान में रखा किराने का सामान, शीतल पेय पदार्थ, फ्रीज और अन्य सामान जलकर खाक हो गए है.

आगजनी में खाक हुए सामान की कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है. आगजनी की घटना कस्बे के बस स्टैंड स्थित नवल किशोर तमोली और कृष्ण मोहन तमोली के दुकान में हुई है. आग लगने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. पीड़ित दुकानदारों ने दुकानों में आगजनी की घटना को लेकर किसी व्यक्ति द्वारा आग लगाने की आशंका जताई है.

यह भी पढ़ें-करौलीः निःशुल्क दवा योजना के कंप्यूटर ऑपरेटरों का धरना 7वें दिन भी जारी, सरकार के खिलाफ जताया रोष

मासलपुर थाना थानाधिकारी भंवर सिंह कर्दम ने बताया कि पीड़ित दुकानदारों ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाने में मामले की रिपोर्ट सौंपी है. आगजनी की घटना का मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, घटना से आक्रोशित दुकानदारों ने दुकान बंद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने सहित आगजनी से हुई घटना का मुआवजा देने की मांग की है. इस पर थानाधिकारी ने दुकानदारों के पास पहुंच समझाइश की और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने सहित प्रशासन को नुकसान होने का अवगत कराने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details