करौली.जिले के कैलादेवी कस्बे के सर्व समाज के लोगों ने बुधवार को कस्बे में निवासरत लोगों के आवासों के लिए पट्टा जारी करवाने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री और सपोटरा विधायक रमेशचंद्र मीना को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र पट्टा जारी करवाने की मांग की. लोगों ने पट्टा जारी नहीं होने पर आदोंलन की चेतावनी दी है.
सर्व समाज के लोगों ने बताया कि रियासत काल से ही आबादी और गैर आबादी की भूमि पर अपने पक्के आवासों में निवास करते चले आ रहे हैं. लेकिन कैलादेवी ग्राम पंचायत की ओर से आज तक जनता को कोई पटटा जारी नहीं किए गये है.
इस संबंध में समिति का कहना है कि राज्य सरकार की ओर से 'प्रशासन आपके द्वार गांवों के संग अभियान' के तहत कस्बे में आबादी गैर आबादी भूमि पर अपने निजी आवासों पर निवास करने वाले लोगों को राज्य सरकार के आदेशनुसार पटटे जारी किए जाते हैं, लेकिन यह विडंवना है कि कैलादेवी में स्थानीय प्रशासन, ग्राम पंचायत और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते हुए आज तक कस्बे वासियों को पट्टे जारी नहीं किए गए हैं.
गौरतलब हैं कि गणपत सरपंच की ओर से पूर्व में पट्टे जारी किए गये थे, लेकिन आज तक उसका कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नही है और कुछ बाहरी लोग अपने निजी स्वार्थ की वजह से पट्टे जारी करने के अभियान में कानूनी अड़चनें पैदा कर क्षेत्रवासियों को आज तक कोई पटटा जारी नहीं किए गए हैं जिस कारण यंहा के निवासी गुलामी का जीवन जीने जैसा महसुस करते हैं. पैतृक रूप से पीड़ी दर पीड़ी निवास करते आ रहे लोगों को आज तक पट्टे नहीं होने के कारण सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.