राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूचना सहायक पर हमले से कर्मचारी संघ गुस्से में...हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग, SP को सौंपा ज्ञापन - कंप्यूटर कर्मचारी संघ

करौली में शनिवार की शाम को सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग में कार्यरत सूचना सहायक पर अज्ञात हमलावरों ने हमला किया था. जिसके बाद सोमवार को राजस्थान राज्य अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ के लोगों ने अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा.

Latest hindi news of Rajasthan, Information Technology and Communication Department , करौली की ताजा हिंदी खबरें
सूचना सहायक पर हुए हमले के अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए एसपी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Dec 28, 2020, 8:30 PM IST

करौली.जिले के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग में कार्यरत सूचना सहायक पर बीते दिनों अज्ञात हमलावरों की ओर से किए गए हमले से नाराज राजस्थान राज्य अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ ने सोमवार को रोष जाहिर किया. इस दौरान संघ के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की.

राजस्थान राज्य अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष परसराम मीना ने बताया कि शनिवार शाम को सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग ब्लाक मुख्यालय करौली में सूचना सहायक पद पर तैनात गजराज निवासी झुंझुनू अशोक पेट्रोल पंप के सामने स्थित होटल में खाना खाने गया था. घर पर लौटते समय अज्ञात दो हमलावरों ने सूचना सहायक के साथ अभ्रदता करते हुए गाली गलौज की और धारदार हथियार चाकू और गुप्ती से हमला बोल दिया. जिससे गजराज के सिर में गहरी चोट आई और वह गंभीर घायल हो गया.

पढ़ें-हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद नियुक्ति नहीं देने पर अधिकारियों के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी

जिला अध्यक्ष ने कहा कि सूचना सहायक गजराज पर हुए हमले की कंप्यूटर कर्मचारी संघ निंदा करता है. आज पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा को ज्ञापन सौंप कर हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई है. जिससे कर्मचारी भयमुक्त होकर काम कर सकें. इस दौरान राजस्थान राज्य अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ के पदाधिकारी और स्थानीय कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details