राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: लैब टेक्नीशियनों को यथावत रखने की मांग को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन

करौली में कार्यरत लैब टेक्नीशियनों को लैब सहायक पद पर डिमोशन किए जाने के विरोध में नाराज युवाओं ने उपखंड अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार को ज्ञापन सौंपा. साथ ही लैब टेक्नीशियन को यथावत पद पर रखे जाने की मांग की है.

Karauli news, lab technicians, Memorandum to SDM
लैब टेक्नीशियनों को यथावत रखने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन

By

Published : Sep 11, 2020, 1:10 PM IST

करौली. जिला चिकित्सालय में 1 अप्रैल 2013 से लगातार कार्यरत लैब टेक्नीशियनों को लैब सहायक पद पर डिमोशन किए जाने के विरोध में टीम रक्तदाता परिवार के सदस्यों ने उपखंड अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार को ज्ञापन सौंपा. यथावत लैब टेक्नीशियन पद पर रखे जाने की मांग की है. टीम रक्तदाता परिवार के सदस्यों ने बताया कि समस्त लैब टेक्नीशियन अपना कार्य पूरी निष्ठा से करते आ रहे हैं. लैब टेक्नीशियन को पहले ही बहुत कम मानदेय दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-ट्यूशन फीस का 70 फीसदी वही स्कूल ले सकेगा जो ऑनलाइन एजुकेशन करवा रहा हैः गोविंद सिंह डोटासरा

उन्होंने कहा कि यह कई दिनों से कोविड-19 महामारी में भी अपनी जान की परवाह किए बिना लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में उनका प्रमोशन किया जाना जरूरी था, लेकिन प्रमोशन की जगह इनका डिमोशन कर दिया गया है ओर लैब टेक्नीशियन की जगह उन्हें लैब सहायक के रूप में कार्यरत कर दिया गया है, जो मानवीय कुठाराघात है. ऐसे में मानदेय राशि कम होने के साथ इनके मनोबल में भी गिरावट आई है.

यह भी पढ़ें-बूंदीः पिकनिक मनाने आए अज्ञात युवकों ने एक चरवाहे की पीट-पीटकर की हत्या, मामला दर्ज

एसडीएम देवेंद्र सिंह परमार को इस मामले में ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि मानदेय पर कार्य कर रहे लैब टेक्नीशियन को यथावत रखा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details